Sonbhadra: हेरोइन कारोबार का बादशाह लखनऊ का 'सुल्तान', 1.40 करोड़ की बरामदगी में बड़ा खुलासा
Sonbhadra News: हेरोइन तस्करी मामले बरामदगी के मामले में बड़ा खुलासा किया। इस कारोबार में लखनऊ के आलमबाग निवासी सुल्तान की बादशाहत बनी हुई है।
Sonbhadra News : जिले में हेरोइन तस्करी के बड़े गिरोह के भंडाफोड़ और 1.40 करोड़ की हेरोईन की बृहस्पतिवार को बरामदगी के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस की छानबीन और आरोपियों से पूछताछ में पता चला है पूरे प्रदेश में फैले मादक पदार्थ तस्करी के इस कारोबार में लखनऊ के आलमबाग निवासी सुल्तान की बादशाहत बनी हुई है। आलमबाग से ही इसकी डीलिंग होती है और खेप कहां मिलनी है, इसका लोकेशन भी वहीं से बताया जाता है।
मामले में दो महिला सहित जिन पांच आरोपियों की गिरफ्तारी
सूत्र बताते हैं कि मामले में दो महिला सहित जिन पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, उसने पुलिस को, तस्करी से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं। इससे जो सबसे खास जानकारी मिली है, वह है, सूबे के राजधानी से वहीं के रहने वाले सुल्तान के जरिए होने वाली डीलिंग है। पूछताछ में बताया गया है कि सोनभद्र में बाराबंकी से जो खेप आती है, उसके लिए बिहार के सिवान का रहना वाला विजय पटेल रूपया देता है। इसके बाद सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू को लखनऊ भेजा जाता है। वहां उसकी मुलाकात सुल्तान से होती है। आलमबाग में ही किसी जगह डीलिंग फाइनल की जाती है। बात पक्की होने के बाद, खेप कहां मिलेगी, इसकी जानकारी दे दी जाती है। सोनू वहां पहुंचकर खेप को रिसीव कर लेता है। सोनू की गैरमौजूदगी में, इस डिलिंग को अनपरा क्षेत्र में रहने वाली मीरा उर्फ गुड़िया संभालती है।
गिरोह के सदस्यों में इस तरह होता है मुनाफे का बंटवारा
लाई जाने वाली खेप की जिले में जगह-जगह फुटकर बिक्री कराई जाती है। जो मुनाफा मिलता है, उसका 50 फीसदी विजय पटेल अकेले ले लेता है। शेष रकम में गिरोह के जिस सदस्य की जैसी बिक्री होती है, उसे उसका हिस्सा थमा दिया जाता है। गिरोह का अगर काई सदस्य पकड़ा जाता है। उसे छुड़ाने की जिम्मेदारी विजय पटेल द्वारा निभाई जाती है। गिरोह के लोग पकड़ में न आने पाएं, इसके लिए हेरोइन बेचते वक्त, कोई भी सदस्य मोबाइल साथ नहीं रखता। ताकि कोई उनका लोकेशन आसानी से तलाश न पाए।
सुल्तान की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई: क्षेत्राधिकारी
उधर, क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि सुल्तान की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है। गिरोह में और कौन-कौन सदस्य हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में बड़ी कामयाबी सामने होगी।