Sonbhadra News: सामने आया धोखाधड़ी-ब्लैक मेलिंग का बड़़ा सिंडीकेट, दो महिलाएं गिरफ्तार

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय को ठिकाना बनाकर, झूठी शिकायतों के जरिए लोगों को जाल में फंसाने और उनसे कथित उगाही करने के खेल का राजफाश करने के साथ ही, अकबरपुर और फतेहपुर निवासी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

Update:2022-12-28 19:34 IST

Sonbhadra News (Newstrack)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस की तरफ से धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के एक बड़े सिंडीकेट का खुलासा करने का दावा सामने आया है। दो साल से जिला मुख्यालय को ठिकाना बनाकर, झूठी शिकायतों के जरिए लोगों को जाल में फंसाने और उनसे कथित उगाही करने के खेल का राजफाश करने के साथ ही, अकबरपुर और फतेहपुर निवासी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में कुछ अधिवक्ता भी चिन्हित किए गए हैं, जिनको लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। 

आरोपी महिलाओं तक ऐसे पहुंची पुलिसः

पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाएं जिला मुख्यालय के ही एक किराए के मकान में दो साल से अपना ठिकाना बनाए हुए थीं और कभी असली मां बनकर तो कभी मौसी बनकर, लोगों के खिलाफ, किसी न किसी नाबालिग के नाम की आड़ लेकर गंभीर आरोपों में तहरीर देने और उन्हें ब्लैकमेल कर धन उगाही में लगी हुई थी।

बताते हैं कि जिला मुख्यालय निवासी सर्राफा व्यवसायी के खिलाफ भी एक तहरीर दो-तीन पूर्व राबटर्सगंज पुलिस के पास पहुंची तो जांच में जो चीजें सामने आईं, उसने पुलिस को दंग कर दिया।

मामले की जानकारी एसपी डा. यशवीर सिंह को मिले उन्होंने, प्रकरण की जांच करने वाले राबटर्सगंज चैकी इंचार्ज संजय कुमार सिंह को पूरे मामले के खुलासे और आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

इसके बाद प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज की तरफ से व्यवसायी की तहरीर पर जहां, कोतवाली में धारा 386, 120बी, 506 आईपीसी के तहत दो अधिवक्ताओं समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

वहीं चैकी इंचार्ज ने पूरे खेल का भंडाफोड़ करते हुए मंगलवार की रात, छद्मनामों से लोगों को ब्लैकमेल करने में लगी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में, लोगों के फर्जी नाम और फर्जी हस्ताक्षर से भी तहरीर देने की बात सामने आई। इसके बाद मामले में धारा 193, 419 और 420 आईपीसी की बढ़ोत्तरी करते हुए, दोनों का चालान कर दिया गया।

इनकी-इनकी हुई गिरफ्तार, कई अन्य भी राडार परः

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चैकी इंचार्ज संजय कुमार सिंह और महिला आरक्षी सिम्पी सिंह की मौजूदगी वाली टीम ने मामले में अख्तरी पत्नी इरफान, निवासी संहसियापुर, थाना अकबरपुर, जिला कानपुर और नाजो उर्फ लाजो उर्फ पूजा पत्नी स्व. सेराज, निवासी भगलापुर, थाना चांदपुर, जिला फतेहपुर, हाल पता घुवासगली मौर्या का मकान को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया। चैकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है। इसमें और जो भी लोग संलिप्त पाए गए हैं या पाए जाएंगे, उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाने के साथ ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी रहेगी।

सीओ सिटी राहुल पांडेय ने बताया कि एक स्वर्ण व्यवसायी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाकर धन उगाही का प्रयास किया गया था। इसको लेकर नाबालिक की मौसी असली मां बनकर छद्म नाम से तहरीर देने कोतवाली पहुंची थी। तहरीर की जांच के दौरान पूरा मामला सामने आया। इसके बाद कथित नाबालिक की नकली और असली दोनों मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में एक महिला अधिवक्ता आसमा रब्बानी और एक पुरुष अधिवक्ता आरएस चौधरी का भी नाम सामने आया है, जिसको लेकर जांच जारी है।

Tags:    

Similar News