Sonbhadra: सोनभद्र में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, आदिवासियों को वनोपज का उचित दाम, बोले डिप्टी सीएम

Sonbhadra News Today: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।

Update:2022-09-01 19:32 IST

सोनभद्र में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Sonbhadra News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिस तरह से वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर (Baba Vishwanath Corridor in Varanasi) के निर्माण के बाद पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी आई है। उसी तरह से सोनभद्र में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण धरोहरों को संवारने-संजाने की विशेष पहल की जाएगी। दावा किया कि कारीडोर के पहले जहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रोजाना औसतन 20 हजार लोग आ रहे थे, वहीं कारीडोर के बाद यह संख्या एक लाख पहुंच गई है। कहा कि इसके लिए अधिकारियों को जरूरी योजनाएं बनाएं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए है। वह कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे।

सोनभद्र से उनका व्यक्तिगत लगाव: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कहा कि सोनभद्र से उनका व्यक्तिगत लगाव है। यह जिला आदिवासी बहुल और चार राज्यों से सटा हुआ है। इसलिए यहां के लोगों खासकर आदिवासियों का जीवन स्तर सुधरे और उन्हें योजनाओं का समुचित लाभ मिले, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है। कहा कि आदिवासियों को वनोपज की बिक्री को लेकर परेशान होने की शिकायत मिल रही थी। इसको देखते हुए संबंधित अधिकारियों को वनोपज की सरकारी दर पर आसानी से खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें उनके वनोपज का उचित दाम मिलता रहे।


पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी अफसरों को दी हिदायत

पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंण को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी हिदायतें देने की जानकारी देते हुए कहा कि सोनभद्र की आबोहवा साफ-सुथरी हो, इसके लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। अवर्षण की स्थिति से जूझ रहे किसानों को राहत देने की योजना बनाई गई है। इसमें जिन जिलों का चयन किया गया है, उसमें सोनभद्र भी शामिल है। जल्द ही किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी। साथ ही पीएम कृषि बीमा योजना का किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए अफसरों को अभी से तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।

संचार सुविधा की दिक्कतों को दूर करने की पहल तेज करने के निर्देश

डिप्टी सीएम ने बताया कि जिले के 60 प्वाइंट ऐसे हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क की सुविधा न होने की जानकारी मिली है। समीक्षा बैठक में इसको लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई है। नेटवर्क से अछूते सभी जगहों पर जल्द संचार सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए नियमित प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। वह भी अपने स्तर से दिक्कत को जल्द दूर कराने का प्रयास करेंगे।


हर गरीब को घर, हर घर को पानी, हर जरूरतमंद को इलाज प्राथमिकता

सबका साथ सबका विश्वास को मोदी और योगी सरकार का मंत्र बताते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों का उद्देश्य हर गरीब को घर, हर घर को पानी और हर जरूरतमंद को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराना है। कहा कि इसके लिए प्रत्येक गरीब को पीएम आवास, सौभाग्य योजना से बिजली, उज्ज्वला योजना से सिलंडर, बीमार व्यक्ति को गोल्डेन आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में पूर्व के पंाच साल की सरकार में जहां कई ऐतिहासिक कार्य किए। वहीं दूसरी पारी में भी हर घर नल, दो साल से अधिक समय से गरीबों को निःशुल्क राशन दिए जाने से जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। कानून व्यवस्था के मामले में मिसाल कायम की गई है। अपराधियों के साथ सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए हैं। मंडलीय मंत्री समूह जन-जन के द्वार जाकर योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने में लगा हुआ है। कहा कि उनकी सरकार सुशासन और विकास के मुद्दे पर सरकार में आई है और इसमें सफल साबित हुई है।

किसी कीमत पर न होने पाए ओवरलोडिंग,अवैध खनन, माफियाओं पर रखेें नजर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि जिले के अफसरों को किसी कीमत पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग न होने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं खनन माफियाओं, भू माफियाओं, शराब माफियाओं की निगरानी और उन पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है। वहीं बिहार बार्डर से विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।


पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियां ही करेंगी सड़कों की मरम्मत

डिप्टी सीएम ने बताया कि सिंचाई, पेयजल से जुड़ी योजनाओं के बेहतर संचालन और हर घर नल योजना के तहत निर्मित हो रहे परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इस बात की भी हिदायत दी गई है कि पाइपलाइन बिछाते वक्त, जहां सड़कें-पटरियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं, वहां पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी ही उसकी मरम्मत करेगी। इसमें लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।

एनओसी के चलते लटकी परियोजनाओं को जल्द कराएं पूर्ण

डिप्टी सीएम ने कहा कि एनओसी के चक्कर में सड़क निर्माण सहित अन्य जो परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। उसके लिए जल्द एनओसी हासिल कर समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। एनओसी जल्द मिले, इसको लेकर संबंधितों को नियमित प्रयास के लिए कहा गया है। स्वामित्व योजना में भी तेजी लाने की हिदायत दी गई है।  

Tags:    

Similar News