Sonbhadra Trailer Accident News: चलते ट्रेलर के इंजन पर गिरी वाहन की बॉडी, दंपति घायल, दो मासूमों की मौत
चलते केबिन में बैठे दोनों बच्चों सहित शिवनाथ और उसकी पत्नी दब गए। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। केबिन तोड़कर चारों को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
Sonbhadra Trailer Accident News : सोनभद्र जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के समीप सोमवार कीअर्धरात्रि के बाद रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कोयला लदे ट्रेलर के पार्टी का पीछे का हिस्सा टूटकर इंजन पर आकर गिरने के कारण घटी। घायलों का इलाज हिंडालको के रेणुकूट अस्पताल में कराया जा रहा है बच्चों का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। बताया गया कि अनपरा थाना क्षेत्र के बेलवादह गांव निवासी विनोद पुत्र शिवनाथ ट्रेलर चलाने का काम करता है।
सोमवार की रात भी वह एनसीएल की कॉल परियोजना से ट्रेलर पर कोयला लादकर वाराणसी क्षेत्र की चंधासी मंडी के लिए निकला था। डिबुलगंज में आकर उसने केबिन में अपनी पत्नी दुर्गा, पुत्र करुणा (8) और अर्जुन (7) को भी बिठा लिया। जैसे ही वह पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के समीप पहुंचा, रहस्यमय परिस्थितियों में पीछे की बॉडी का हिस्सा अचानक टूट कर इंजन पर आ गिरा।
दोनों बच्चों की मौत
इसके चलते केबिन में बैठे दोनों बच्चों सहित शिवनाथ और उसकी पत्नी दब गए। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। केबिन तोड़कर चारों को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। दंपति को रेणुकूट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है। घटना के चलते कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे पर आवागमन भी प्रभावित हो गया। पुलिस ने क्रेन के जरिए ट्रेलर को घटनास्थल से हटवा कर आवागमन बहाल कराया।