Sonbhadra Weather: सोनभद्र में 14 जुलाई से होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
UP Weather Update: यूपी के सोनभद्र जिले में अगले 3 दिनों तक धूप और बादल छाए रहने का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि 14 जुलाई से सोनभद्र तथा उससे सटे इलाकों में बारिश होने की संभावना है।;
Sonbhadra Weather Today 10 July 2022 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों मानसून (Monsoon) की सक्रियता काफी कमजोर पड़ गई है, जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भी मौसम (Sonbhadra Weather) इन दिनों काफी ज्यादा गर्म रह रहा है। बीते दिन सोनभद्र (Sonbhadra) तथा उससे सटे आसपास के जनपदों में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी देंखने को मिली, दोपहर बाद कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई। सोनभद्र समेत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा प्रदेश के कई अन्य जनपदों में भी शनिवार को सुबह से ही काले बादल छाए रहे इस दौरान कई जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिली।
सोनभद्र मौसम का पूर्वानुमान (Sonbhadra Weather Forecast)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जनपद में आज पूरे दिन आंशिक रूप से हल्के बदल छाए रहेंगे, इस दौरान बीच-बीच में धूप भी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक सोनभद्र का मौसम (Sonbhadra Ka Mausam) 3 से 4 दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा। हालांकि की 14 जुलाई से सोनभद्र तथा सटे जनपदों में तेज बारिश होने की संभावना है।
सोनभद्र का तापमान (Sonbhadra Temperature)
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। गौरतलब है कि बीते दिन सोनभद्र में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक धूप और हल्के बादल छाए रहने के कारण सोनभद्र का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। 14 जुलाई से बारिश का सिलसिला शुरू होने के बाद सोनभद्र के तापमान में दो से 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।