Sonbhadra News: गो-तस्करी-गांजा तस्करी में लिप्त 23 पर गैंगस्टर, गाजियाबाद-वाराणसी से लेकर बिहार से जुड़े हैं आरोपी
Sonbhadra News: एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से तस्करी पर प्रभावी अंकुश के दिए गए निर्देश के क्रम में बुधवार को एक साथ चार थानों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया।
Sonbhadra News: गो तस्करी और गांजा तस्करी को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से तस्करी पर प्रभावी अंकुश के दिए गए निर्देश के क्रम में बुधवार को एक साथ चार थानों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया। कुल 23 तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इसमें 21 आरोपी गो तस्करी से जुड़े हुए हैं।
गांजा तस्करी के मामले में दो के खिलाफ लगा गैंगस्टर
म्योरपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने तसीर अंसारी पुत्र स्व. सुलेमान अंसारी निवासी कुंदी थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर, सूरज चौहान पुत्र वेद प्रकाश निवासी डी 11 (नजदीक साहिबाबाद मंडी) थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज कराया गया है। तहरीर में कहा गया है कि दोनों शातिर अपराधी है। गांजा तस्करी को लेकर इनका गिरोह है। गैंग लीडर तसीर अंसारी और उसका साथी सूरज चौहान अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए अपने गैंग के सदस्य के साथ मिलकर गांजा की बड़े पैमाने पर तस्करी करने में लगे हुए हैं। पिछले दिनों इस गिरोह से लगभग पौने दो कुंतल गांजा बरामद किया गया था।
आठ गो तस्करों के खिलाफ दर्ज किया गया गैंगस्टर का मुकदमा
मांची थानाध्यक्ष सूर्यभान ने गैंग लीडर राजकुमार यादव पुत्र विग्गन यादव निवासी चिचलीक थाना मांची, हाल पता करौदिया थाना रामपुर बरकोनिया, गिरोह के सदस्य प्रमोद कुमार पुत्र रामनरायन गोंड़ उसके बेटे संतोष कुमार गोंड़ निवासी करौदिया (मडरहवा टोला) थाना रामपुर बरकोनिया, जग प्रसाद गोंड़ उर्फ मुलायम, निरंजन सिंह पुत्र रामसिंह गोड़ निवासी करौदिया थाना रामपुर बरकोनिया, विनोद यादव निवासी रामपुर थाना रामपुर बरकोनिया, श्रवण कुमार पुत्र शंकर पनिका निवासी बैजनाथ थाना रामपुर बरकोनिया, छब्बी पुत्र काशी उर्फ मुरहू निवासी रामपुर थाना रामपुर बरकोनिया, संतोष कुमार पुत्र परमेश्वर धांगर निवासी सोमा थाना मांची के खिलाफ, मांची थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि यह गिरोह गोवंश के साथ ही अन्य मवेशियों की तस्करी में लगा हुआ है। पिछले दिन इस गिरोह के कब्जे से दर्जनों गोवंश मुक्त कराए गए थे।
वाराणसी-भदोही से जुड़े गिरोह पर गैंगस्टर का केस
प्रभारी निरीक्षक कोन गोपाल जी गुप्ता ने भी गो तस्करी के मामले में छह के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज कराया गया है। तहरीर में कहा है कि गैंग लीडर मनोज यादव पुत्र झिमल यादव निवासी भुलईपुर थाना चौरी, नागेंद्र पाल पुत्र राजनारायण पाल निवासी हरदोपट्टी थाना चौरी, जिला भदोही, किशन पटेल पुत्र राजेंद्र पटेल, रविंद्र उर्फ रविशंकर पाल पुत्र विजयबहादुर पाल निवासी दादूपुर धौकलगंज, अरुण यादव पुत्र राजेश यादव और उमेश राजभर पुत्र जियालाल निवासी कोईलार थाना कपसेठी जिला वाराणसी का एक गिरोह है। यह गिरोह गोवंश के वध के लिए उनके परिवहन और कम दाम में गोवंश खरीदकर उंचे दाम पर वध के लिए बेचने के काम में संलिप्त है।
यूपी से बिहार तक फैले रैकेट पर गैंगस्टर का शिकंजा
इसी तरह रायपुर थानाध्यक्ष रामदरश राम ने भी सात के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज कराया गया है। कहा है कि गैंग लीडर अनिल प्रजापति उर्फ झगडू पुत्र सियाराम, पप्पू अगरिया पुत्र गर्जन अगरिया निवासी सरईगढ, नथुनी हरिजन पुत्र लालब्रत निवासी सोनबरसा, अमीर हसन पुत्र इसराफिल निवासी रायपुर थाना रायपुर, अनीस कुमार पुत्र जुट्ठन राम निवासी लठिया, करन जायसवाल पुत्र विजयशंकर जायसवाल निवासी बच्छाव (पश्चिमपुरा) थाना रोहनिया, वाराणसी और विकास यादव पुत्र बुट्टन यादव निवासी झरिया थाना चैनपुर जिला भभुआ (बिहार) का एक संगठित गो तस्करी का गिरोह है। यह गिरोह गोवंश को वध के लिए ले जाने के लिए क्रूरता से वाहनों पर लादते हैं और उनकी तस्करी करते हैं।