Sonbhadra News : प्रेमी ने बनाया अश्लील वीडियो, बहन ने कर दिया वायरल, माता-पिता पर भी सह देने का आरोप, केस दर्ज
Sonbhadra Crime News: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश करने, कथित प्रेमी की बहन द्वारा ही वीडियो वायरल करने और उनके इस कृत्य को उनके माता-पिता द्वारा शह दिए जाने का अजीबोगरीब मामले सामने आया है।;
Sonbhadra News : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश करने, कथित प्रेमी की बहन द्वारा ही वीडियो वायरल करने और उनके इस कृत्य को उनके माता-पिता द्वारा सह दिए जाने का अजीबोगरीब मामले सामने आया है। पीड़िता के मां की तहरीर पर दुद्धी पुलिस ने बीएनएस की धारा 351(3) और 352 के साथ ही आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत भाई-बहन और उनके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह की तरफ से की जा रही है।
तीन सप्ताह पहले प्रकाश में आया था प्रकरण
मामला तीन सप्ताह पहले का बताया जा रहा है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि 27 दिसंबर को एक वीडियो कुछ लोगों के मोबाइल में पहुंचा, जिसमें एक युवती को आपत्तिजनक स्थित में दिखाया गया था। पहले स्थानीय स्तर पर इस मामले को सलटाने की कोशिश की गई लेकिन आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग, स्वयं को सही साबित करने की बात पर अड़े रहे। तब पीड़िता की मां की तरफ से रविवार को दुद्धी कोतवाली पहुंचकर एक तहरीर सौंपी गई, जिस पर कथित प्रेमी युवी के साथ ही उसकी बहन और माता-पिता के खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
चर्चाओं में प्रेम प्रसंग से जुुड़ा बताया जा रहा मामला
चर्चाओं में बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलेज में पढने वाली छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाने के साथ ही, उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति का धोखे से वीडियो बना लिया। कुछ दिन तो यह प्रकरण शांत रहा लेकिन अचानक से उसकी बहन की तरफ से कुछ लोगों की मोबाइल पर यह वीडियो पहुंच गया। जब यह मसला पीड़ित परिवार के संज्ञान में आया तो ह़ड़कंप की स्थिति बन गई। पीड़िता की मां का आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंची तो उसे ही धमकाया जाने लगा। आरोप है कि जब उसने उनके माता-पिता से शिकायत की तो वह अपने पुत्र-पुत्री को ही सही बताने लगे। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में दी गई तहरीर और उसमें लगाए गए आरोपों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है।