Sonbhadra News: हादसों की भेंट चढ़ी तीन जिंदगियां, खलिहान में मृत मिली महिला, पिकअप-ट्रेन के धक्के से एक-एक की मौत, कुंभ से लौट रहे सात घायल
Sonbhadra Accident News: पहली घटना राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में चुर्क से गुजरे चुनार-चोपन रेलखंड की है। बताया गया कि रीपू मौर्या (30) पुत्र लाल बाबू मौर्या निवासी वार्ड छह नगर पंचायत चुर्क किसी काम से रेलवे ट्रैक की तरफ गया था।;
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, हादसों के चलते सोमवार को एक महिला सहित तीन की मौत हो गई। खलिहान में जहां एक महिला मृत पाई गई। वहीं, पिकअप ने बाइक सवार सगे भाइयों को रौंद दिया, जिससे एक की मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में भी आकर एक युवक ने दम तोड़ दिया। उधर, महाकुंभ से होकर लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सात श्रद्धालु घायल हो गए।
रेलवे लाइन पार कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत
पहली घटना राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में चुर्क से गुजरे चुनार-चोपन रेलखंड की है। बताया गया कि रीपू मौर्या (30) पुत्र लाल बाबू मौर्या निवासी वार्ड छह नगर पंचायत चुर्क किसी काम से रेलवे ट्रैक की तरफ गया था। रेल लाइन करते समय, गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी चुर्क चौकी पुलिस को दी । पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
खलिहान में अचेत मिली महिला को डॉक्टरों ने बताया मृत
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव की है। बताया गया कि रेखा देवी 28 वर्ष पत्नी रत्नेश पटेल निवासी रजखड़ सुबह घर से कुछ देर के लिए बाहर जाने की बात कहकर निकल गई। जब वह देर तक वापस नहीं आई तो परिवार वालों ने बाहर जाकर देखा। बताते हैं कि वह घर से महज 50 मीटर की दूरी पर ही स्थित खलिहान पुआल के ऊपर अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। आनन-फानन मेंउ से दुद्धी सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया।
कुंभ से लौट रहा वाहन पेड़ से टकराया, दंपती सहित सात घायल
तीसरी घटना मांची थाना क्षेत्र के सुअरसोत गांव के पास की है। सुअरसोत निवासी रामचंद्र जायसवाल 60 वर्ष, उनकी पत्नी कबूतरी, पुत्र गुप्तेश्वर, बहू संगीता, पोती श्रेया, प्रज्ञा, दुर्गावती सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। वहां से सोमवार को घर के लिए वापस हो रहे थे। जैसे ही गांव के पास पहुंचे, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पे़ड़ से जा टकराया। इससे उपरोक्त सातों लोग घायल हो गए। एंबुलेंस के जरिए घायलों को नगवां सीएचसी पहुंचाया गया। वपहां रामचंद्र, उनकी पत्नी कबुतरी और पुत्र 0गुप्तेश्वर की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए ेफर कर दिया गया।
पिकअप ने सगे भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत
चौथी घटना, जिले के करमा थाना क्षेत्र से सटे मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के ईनम गांव निवासी सगे भाई रामू और श्यामू पुत्र बाबूलाल प्रजापति किसी काम से मिर्जापुर गए हुए थे। सोमवार की सुबह बाइक से वापस होते समय बघौड़ा गांव के पास पिकअप ने टक्कर मार दी। दोनों की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया जहां उपचार के दौरान श्यामू की मौत हो गई। वहीं, रामू का उपचार जारी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम की स्थिति है।