Sonbhadra News: बाइक चोरों का तांडव, जीजा-साले दोनों की उड़ा दी बाइक, आए दिन बाइक चोरियों से हड़कंप की स्थिति

Sonbhadra News Today: पूर्व में कई बार बाइक चोरी के ब़ड़े गैंग पकडे जा चुके हैं लेकिन जिस तरह से पिछले तीन से चयार सालों में जहां बाइक चोरी का कोई भी बड़ा गैंग पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। वहीं, दिन ब दिन बाइक चोरी की घटनाएं बढती जा रही हैं।;

Update:2025-01-21 20:53 IST

Sonbhadra News Today Bike Chori Ka Mamla Anpara Police Station Area ( Pic- Social Media )

Sonbhadra News in Hindi: जिले में आए दिन बाइक उड़ाने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला अनपरा थाना क्षेत्र का है। यहां चोरों द्वारा एक साथ जीजा-साले दोनों की बाइक उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। घटना के 24 दिन बाद जहां मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, आए दिन जिले के किसी न किसी हिस्से से उड़ाई जाती बाइकों से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

अनपरा थाना क्षेत्र के रणहोर निवासी शिवसागर पुत्र रामधन के मुताबिक 26 दिसंबर की रात उसकी और उसके जीजा ओमप्रकश की बाइक घर के सामने खड़ी थी। सुबह पांच बजे नींद खुली तो देखा कि दोनों बाइकें गायब थी। काफी तलाश के बाद भी कहीं बाइकों के पता नहीं चला तब मामले की तहरीर अनपरा पुलिस काचे सौंपी गई। अनपरा पुलिस के मुताबिक मामले में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर, बाइकों की तलाश की जा रही है। बतातें चलें कि जिला मुख्यालय से जिले के हर हिस्से से बाइकें चोरी जाने का क्रम जारी हैं। अधिकांश बाइकों का मामला जहां फाइलों में ही दम तोड़ चुका है। वहीं, कई ऐसे मामले में हैं, जिसमें एफआईआर ही दर्ज नहीं हो पाई।

लंबे समय से बाइक चोरी गैंग पुलिस की पकड से दूर

पूर्व में कई बार बाइक चोरी के ब़ड़े गैंग पकडे जा चुके हैं लेकिन जिस तरह से पिछले तीन से चयार सालों में जहां बाइक चोरी का कोई भी बड़ा गैंग पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। वहीं, दिन ब दिन बाइक चोरी की घटनाएं बढती जा रही हैं। जिले के दूसरों हिस्सों की छोड़ दे तो महज जिला मुख्यालय पर कई कालोनियों की गलियां ऐसी हैं, जहां के बाशिंदे दिन में भी बाइक को गेट के अंदर खडी रखने में ही भलाई समझते हैं।

वर्ष 2023 से 2025 के बीच सौ से अधिक उड़ाई गई बाइकें

लोगों की तरफ से किए जा रहे दावों पर गौर करें तो वर्ष 2023 से जनवरी 2025 के बीच के बीच जिले में सौ से अधिक बाइकें उड़ाई जा चुकी है।ं इसमें दिसंबर 2023 के आखिरी सप्ताह में सदर विधायक के गेट के पास से उड़ाई गई दो मजदूरों की भी बाइकें शामिल हैं लेकिन दूसरी जगहों पर कौन कहे सत्ता पक्ष के सदर विधायक के दरवाजे से उड़ाई गई बाइकों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है।

सेकेंड हैंड बाइकों के बढ़े कारोबार के साथ ब़ढ़ी चोरी की घटनाएं

चर्चाओं की मानें तो जिस तरह से पिछले दो-तीन वर्षों में सेकंड हैंड बाइकों के बिक्री का कारोबार ब़ढ़ा हैं। उसी तरह तेजी से बाइक चोरी की भी घटनाएं ब़ढ़ी हैं। कहीं इन सेकंड हैंड कारोबार से तो कोई कनेक्सन नहीं, इसको लेकर भी चर्चाएं होती रहती हैं। फिलहाल जिस तरह से बेखौफ बाइकें उ़ड़ाई जा रही हैं और एक-दो दिन के लिए भी घर सूना पडने पर कीमती सामान उड़ा लिए जा रहे हैं, उसको देखते हुए लोग जहां दिन में भी बाइक घर के अंदर रखने में भलाई समझ में रहे हैं। वहीं, तमाम लोग जरूरी कामकाज के सिलसिले में एक-दो दिन के लिए भी घर छोड़ने से पहले, घर के रखवाले की व्यवस्था करने में जुट जा रहे हैं।

शहर, कस्बे, गांव, हर जगह से उड़़ाई जा रही बाइक

पहले बाइक चोरी की घटनाएं शहरों, कस्बों तक सीमित थी लेकिन अब गांवों में भी खडी बाइकें उड़ाई जाने लगी हैं। किसी के दरवाजे से बाइक चोरी जा रही थी तो कोई खेत देखने के लिए सड़क किनारे बाइक खड़ा कर रहा है तो कुछ देर बाद उसकी बाइक गायब मिल रही है।

Tags:    

Similar News