Sonbhadra News: ससुरालियों पर विवाहिता को जिंदा जलाकर हत्या की कोशिश का आरोप, पति सहित छह पर दर्ज किया गया केस
Sonbhadra News: पीड़िता के पिता की तरफ से ससुरालियों पर विवाहिता को जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया जाने का आरोप लगाया गया है।;
Sonbhadra News: सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के मझिगांव मिश्र में संदिग्ध हाल में झुलसी विवाहिता के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मामले में पीड़िता के पिता की तरफ से ससुरालियों पर विवाहिता को जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया जाने का आरोप लगाया गया है। दी गई तहरीर के क्रम में घोरावल पुलिस ने पति, सास, ससुर सहित छह के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(1), 85 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
छह वर्ष पूर्व रचाई गई थी शादी
राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरब महाल में रहने वाले खुशहाल देव पांडेय ने घोरावल पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री आकांक्षा की शादी प्रदीप मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा निवासी मझिगांव मिश्र थाना घोरावल के साथ छह वर्ष पूर्व रीति-रिवाज से की थी। आरोप लगाया है कि उनकी पत्री को पति प्रदीप मिश्रा, ससुर अंबिका प्रसाद मिश्रा, सास हीरावती देवी, देवर विमलेश मिश्रा, देवरानी प्रीती मिश्रा, छोटी देवरानी आकांक्षा मिश्रा दहेज में सात लाख और एक मोटरसाइकिल की मांग करते हुए प्रताड़ित कर रहे थे।
सोते समय पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दो नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे भोर में आकांक्षा अपने कमरे मे सोई थी ।तभी पति प्रदीप मिश्रा, सास हीरावती देवी, ससुर अम्बिका प्रसाद मिश्रा, देवर विमलेश मिश्रा, देवरानी प्रीती मिश्रा, छोटी देवरानी आकांक्षा मिश्रा एक साथ आए और उसके उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिए। इससे वह गंभीर रुप से झुलस गई। पीड़िता के पिता का दावा है कि इस बात की जानकारी अगल-बगल के लोगो से फोन के जरिए मिली तब वह परिवार सहित मझिगांव मिश्र पहुंचे और अपनी पुत्री को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।
इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस
घोरावल पुलिस के मुताबिक मामले में धारा 118(1), 85 बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। प्रकरण में पति प्रदीप मिश्रा, सास हीरावती देवी, ससुर अम्बिका प्रसाद मिश्रा, देवर विमलेश मिश्रा, देवरानी प्रीती मिश्रा, आकांक्षा मिश्रा को संबंधित धारा-एक्ट के तहत नामजद किया गया है।