Sonbhadra News: जल जीवन मिशन से जुड़ेंगे स्कूली बच्चे, पाएंगे जल संरक्षण-भूजल उपचार की जानकारी

Sonbhadra News: पूर्वांचल का बुंदेलखंड कहे जाने वाले सोनभद्र में पेयजल संकट के स्थायी निदान के लिए, जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही हर घर नल योजना से अब स्कूली बच्चों को जोड़ा जाएगा।;

Update:2023-11-22 17:51 IST

सोनभद्र में जल जीवन मिशन के तहत बच्चों को जल संरक्षण की दी गयी जानकारी (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: पूर्वांचल का बुंदेलखंड कहे जाने वाले सोनभद्र में पेयजल संकट के स्थायी निदान के लिए, जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही हर घर नल योजना से अब स्कूली बच्चों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए बुधवार को जिले में स्कूली बच्चों की टोली के साथ जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया गया। बच्चों को धंधरौल बांध से जुड़ी बेलाही परियोजना सहित जल जीवन मिशन से जुड़े अन्य स्थलों का भ्रमण कराया गया और उन्हें इस दौरान जल संरक्षण-भूजल उपचार से जुड़ी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

डीएम चंद्रविजय सिंह ने दोपहर में कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर जल ज्ञान यात्रा को बेलाही के लिए रवाना किया। बताया कि बच्चों को बेलाही परियोजना के भ्रमण के लिए भेजा गया है। इस परियोजना का संचालन शुरू कर दिया गया हैं। यह परियोजना धधंरौल डैम से जुड़ी हुई है, जिससे 210 गांवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का काम जारी है। डीएम ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत कुल 12 परियोजनाएं संचालित होनी हैं। इसमें कुछ का काम पूरा हो गया है तो कुछ पूर्ण होने के करीब है।

जल ज्ञान यात्रा के जरिए बच्चों को इस मिशन के बारे में बताया जाएगा। जल ज्ञान यात्रा के दौरान इस बात की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी कि यह योजना कैसे संचालित होगी, इसके जरिए लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही, जल संरक्षण को लेकर किस तरह काम किया जाएगा जिनके यहां जल आपूर्ति होगी, उन्हें इससे क्या फायदा मिलेगा? डीएम ने कहा कि इन सारी चीजों की जानकारी परियोजना से लेकर लाभार्थी के घर तक की विजिट कराकर उपलब्ध कराई जाएगी ताकि जल संरक्षण और इसकी स्थिति के बारे में बच्चों का ज्ञानवर्धन तो हो ही, भविष्य में जल संरक्षण और पेयजल की उपलब्धता को लेकर भी वह जागरूक हो सकें।

बच्चों ने देखी जल आपूर्ति की प्रक्रिया, ली जल संरक्षण की शपथ

पहले दिन की यात्रा में बच्चों की टोली एडीएम नमामि गंगे आशुतोष कुमार दुबे और एक्सईएन जल निगम ग्रामीण महेंद्र सिंह की अगुवाई में बेलाही ग्राम समूह पेयजल योजना के करमांव गांव स्थित 26 एमएलडी के डब्ल्यूटीपी पर पहुंची। यहां उन्होंने जल शोधन की प्रक्रिया देखी। बच्चों को हर घर जल योजना से घर-घर पहुंचाए जा रहे पानी के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों को जल संरक्षण की शपथ भी ली। इसके बाद यहां पानी जांच के लिए बनाई गई प्रयोगशाला देखी। एफटीके किट से की जाने वाली पानी जांच की उपयोगिता समझी। कंपोजिट विद्यालय खैराही कला के बच्चों ने योजना आधारित गीत की प्रस्तुति दी। नुक्कड़-नाटक और जल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। चित्रकला प्रतियोगिता के जरिए भी बच्चों ने जल संचयन-जल संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता जताई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

Tags:    

Similar News