Sonbhadra News: सीएम योगी ने कहा - सोनभद्र में स्वीट्जरलैण्ड बनने की क्षमता, संवारे जाएंगे यहां के पौराणिक स्थल, ग्रीन एनर्जी का भी हब बनेगा जनपद
CM Yogi in Sonbhadra: सीएम ने कहा कि भारत के विकास के लिए उत्तर प्रदेश का और यूपी के लिए प्रत्येक जनपद का विकास जरूरी है। कहा कि आध्यात्मिक विकास के साथ रोजगार के अवसर पैदा किए जाने चाहिए।;
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र । सोनभद्र में विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में बृहस्पतिवार की दोपहर बाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय के साथ संबोधन की शुरुआत की। कहा कि सोनभद्र प्रदेश ही नहीं देश की धरोहर समेटे है। यहां जीवन की उत्पत्ति के प्रमाण जीवाश्म के रूप में मौजूद है। सांस्कृतिक, पौराणिक, ऐतिहासिक संपदा से यह जनपद परिपूर्ण है और ऊर्जा की राजधानी का दर्जा रखने वाले इस जनपद में देश का स्विटजरलैंड बनने की क्षमता है ।
बाबा विश्वनाथ, राम की अयोध्या, महाकुंभ नए भारत की पहचान: सीएम
सीएम ने कहा कि भारत के विकास के लिए उत्तर प्रदेश का और यूपी के लिए प्रत्येक जनपद का विकास जरूरी है। कहा कि आध्यात्मिक विकास के साथ रोजगार के अवसर पैदा किए जाने चाहिए। साथ ही सांस्कृतिक विकास पर भी लगातार ध्यान देते रहना चाहिए। सीएम ने कहा कि यह नया भारत है। बाबा विश्वनाथ से जहां इस देश की पहचान है। वहीं भव्य राममंदिर के रूप में सजी नई अयोध्या सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कहा कि पीएम नरेंद्र के परिकल्पना का परिणाम है कि हर कोई काशी, अयोध्या, प्रयागराज आना चाहता है। महाकुंभ को भारत की आत्मा बताते हुए लोगों को महाकुंभ आने का न्यौता भी दिया।
सोनभद्र के लोगों को जिले में ही दिलाया जाएगा रोजगार: सीएम
सीएम ने कहा कि जिले के पौराणिक स्थलों का विकास कराया जाएगा। जिले में ग्रीन एनर्जी पार्क के निर्माण के साथ ही, पावर कैपिटल का दर्जा रखने वाले सोनभद्र को ग्रीन पार्क का भी हब बनाने की पहल जारी है। कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के जरिए सोनभद्र में एक करोड़ 97 लाख निवेश प्रस्ताव मिले हैं। प्रस्ताव जल्द मूर्तरूप लें इसके प्रयास जारी हैं। सीएम ने कहा कि इसके जरिए 40 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी। कहा कि सोनभद्र के लोगों को सोनभद्र में ही रोजगार मिले, इसकी भी पहल जारी है। उन्होंने जनतीय समूह की महिलाओं की तरफ से स्वयं सहायत समूह से जुड़कर किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया और बकरी के दूध से बने सोन शाप यानी सोनभद्र के नाम से निर्मित साबुन की सराहना की।
खेल महाकुंभ के समापन पर पहुंचे थे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ सदर विधानसभा क्षेत्र में 25 दिसंबर से 16 जनवरी तक आयोजित खेल महाकुंभ के समापन पर बृहस्पतिवार को सोनभद्र पहुंचे हुए थे। उन्होंने यहां खेल महाकुंभ में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। वहीं पूरे प्रदेश में इस तरह के आयोजन की जरूरत जताई। इस मौके पर प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़, कार्यक्रम संयोजक/सदर विधायक भूपेश चौबे, विधायक घोरावल अनिल मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिला प्रभारी अनिल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।