Sonbhadra News: डीएम के औचक निरीक्षण में 15 कर्मी मिले नदारद, बेसिक शिक्षा महकमे का मामला, वेतन पर रोक, जवाब तलब
Sonbhadra News: जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में 15 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिससे हड़कंप मच गया। अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ ही उनसे जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
Sonbhadra News: जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के औचक निरीक्षण में बुधवार को 15 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिससे हड़कंप मच गया। अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ ही उनसे जवाब तलब करने के निर्देश दिए। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था खराब होने और फाइलों के खराब रखरखाव पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
इन-इन कर्मियों को पाया गया गैरहाजिर:
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सुबह 10.10 बजे बीएसए कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी ने कार्यालय के उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया तो पाया कि प्रणति प्रभा सारंगी डीसी, राकेश कुमार सिंह डीसी निर्माण, अवधेश कुमार भारती डीसी, जय किशोर वर्मा डीसी सामुदायिक सहायक, नवल कुमार सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर, राज वैभव साहू सहायक लेखा, रामविलास कंप्यूटर ऑपरेटर एमडीएम, राम सिंह सहायक लेखा, मृत्युंजय सिंह परिचारक, अभिषेक कुमार प्रचार्य, रवींद्र नाथ वरिष्ठ सहायक, देवेश नारायण शुक्ला वरिष्ठ सहायक, इंद्रदेव सिंह कनिष्ठ सहायक, ओम प्रकाश चालक, लल्लू प्रसाद परिचारक अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन भुगतान रोकने तथा स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश
बीएसए कार्यालय के बाद जिलाधिकारी ने रॉबर्ट्सगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था व फाइलों के रख-रखाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूल रॉबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षण किया तथा बच्चों से सीधे संवाद किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।