Sonbhadra News: अनियंत्रित होकर पलटी डबल डेकर बस, 17 यात्री घायल, दो की हालत नाजुक
Sonbhadra News: जिले के चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराते ही सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई।;
Sonbhadra News: जिले के चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराते ही सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। हादसे में बस में सवार डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो लोगों की हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ डिपो की निजी बस वाराणसी से शक्तिनगर के लिए जा रही थी। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। जैसे ही बस सलखन स्थित रेलवे पुल से आगे बढ़ी, बाईं तरफ का टायर ब्लास्ट हो गया। इससे बस पहले लेन वाले डिवाइडर से टकरायी और फिर अनियंत्रित होकर पलट गई। हाईवे पर बस पलटने से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही यात्रियों को बस से बाहर निकाला। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
लगभग 18 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। कुछ लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मासूम सहित दो लोगों की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि बस के बाईं तरफ का टायर ब्लास्ट करने के कारण यह घटना घटी। जो भी लोग घायल थे उन्हें एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
हादसे में ये लोग हुए घायल
तसलिव अंसारी 52 वर्ष निवासी रमना थाना गढ़वा,झारखंड,
खुशबू 23 वर्ष निवासी दुद्धी,
लालचंद्र यादव निवासी फफ़राकुंड थाना ओबरा,
फेंकू राम शर्मा 67 वर्ष निवासी विकासनगर, राबटर्सगंज,
उपेंद्र 34 वर्ष निवासी फफराकुंड,
अलवरी बेगम 40 वर्ष निवासी रानीताली, थाना चोपन,
सोनमती 12 वर्ष निवासी डाला,
आशु 7 वर्ष निवासी दुद्धी,
इकराम अहमद 9 वर्ष निवासी म्योरपुर,
नसीरुनिशा 55 वर्ष निवासी म्योरपुर,
पूजा 23 वर्ष निवासी कोटा, चोपन,
श्रीदेवी 30 वर्ष निवासी सरायमोहन सारनाथ, वाराणसी,
रागिनी 10 वर्ष,
लकी 7 वर्ष निवासी सराय मोहन
वीरेंद्र कुमार 40 वर्ष निवासी कचार पन्नूगंज,
कृष्ण कुमार 45 वर्ष निवासी किचार, पन्नूगंज,
बाबूलाल 50 वर्ष पुत्र रामधनी निवासी कुसम्हा थाना घोरावल।