Sonbhadra News: गैंगरेप मामले में नया खुलासा, प्रेमी ने ही साथियों के साथ मिलकर दी वारदात को अंजाम

Sonbhadra News: पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया था कि गत 28 नवंबर की रात एक बजे, दो युवक पीड़िता के घर में घुस आए और उसे खींचकर बाहर ले गए। बाहर तीन और युवक मौजूद थे। आरोप है कि आरोपियों द्वारा उसे ले जाकर बंधक बना लिया गया।

Update:2024-12-04 16:14 IST

Sonbhadra News

Sonbhadra News: रायपुर थाना क्षेत्र में एक विधवा की 19 वर्षीय बेटी को पांच युवकों द्वारा आधी रात घर से अगवा करने, जंगल एरिया में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने जहां मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़िता का जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। पुलिस की प्राथमिक छानबीन में सामने आया है कि कथित प्रेमी ने ही साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।

यह है प्रकरण जिसको लेकर हुई आरोपियों की गिरफ्तारी 

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया था कि गत 28 नवंबर की रात एक बजे, दो युवक पीड़िता के घर में घुस आए और उसे खींचकर बाहर ले गए। बाहर तीन और युवक मौजूद थे। आरोप है कि आरोपियों द्वारा उसे ले जाकर बंधक बना लिया गया। चार दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बरामदगी के बाद यूपी की तरफ से दी गई तहरीर पर मामले में धारा 351(2), 333, 70(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।

प्रकरण में इन-इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी 

पुलिस का कहना है बरामदगी के बाद युवती द्वारा बताया गया कि रात्रि में उसको घर से ले जाकर नीरज यादव पुत्र राधेश्याम, उमेश यादव पुत्र रामजग, बुल्लू उर्फ श्याम सुन्दर यादव पुत्र रामगहन यादव निवासी डोरिया डोंगी थाना रायपुर, विमलेश पासवान पुत्र छोटेलाल पासवान निवासी सरायगढ़ नई थाना रायपुर, बिंदु गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता निवासी जसौलिया थाना रायपुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष रामदरश राम, एसएसआई सूबेदार यादव, हेड कांस्टेबल विपिन यादव, कांस्टेबल आकाश कुमार की मौजूदगी वाली टीम ने बुधवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले ने पकड़ा तूल तो मामला दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर लिए गए आरोपी 

प्रकरण में आरोपियों की प्रधान के सामने पहचान के बावजूद उनकी गिरफ्तारी न करने को लेकर आरोप लगाए जा रहे थे। प्रकरण काफी हद तक एक ही बिरादरी से होने के कारण एक ही एरिया में घटना को लेकर दो फाड़ होने की स्थिति बनी हुई थी। एक आरोपी को पीड़िता का प्रेमी बताया जा रहा था। इसको देखते हुए एक पक्ष जहां लगातार कार्रवाई की आवाज उठा रहा था। वहीं, दूसरा पक्ष आरोपी को गलत ठहराते हुए मामले को हर संभव तरीके से मैनेज करने की कोशिश में जुड़ा हुआ था। कुछ लोगों ने पीड़िता और कथित प्रेमी के बीच शादी करने का भी मसौदा लोगों के सामने रखा लेकिन बात नहीं बन पाई। आखिरकार मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पांचों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर, की जा रही आगे की कार्रवाई : एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मामले में 28 नवंबर को गुमशुदगगी दर्ज की गई थी। 3 दिसंबर को पीड़िता की बरामदगी हुई। बरामदगी के बाद पीड़िता ने दी तहरीर में नीरज यादव सहित पांच पर गलत काम करने का आरोप लगाया। गांव वालों का कहना है कि नीरज और पीड़िता के बीच पहले से संबंध रहे हैं। बताया कि प्रकरण में दी गई तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Tags:    

Similar News