Sonbhadra News: दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंची राज्यपाल , विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए ये निर्देश
Sonbhadra News: समीक्षा बैठक के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की।
Sonbhadra News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सोनभद्र पहुंची। एनटीपीसी रिहंद बीजपुर के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वच्छता, शिक्षा और बुनियादी सेवाओं के सुधार पर जोर दिया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक टीबी मरीजों को पोषण पोटली उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए उन्होंने सीएसआर मद, एनजीओ और रेड क्रॉस सोसाइटी से सहयोग लेने के लिए भी कहा।
समीक्षा बैठक के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की। मृत्यु दर कम करने, आयुष्मान कार्ड, वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने लड़के-लड़कियों के बीच भेदभाव खत्म करने, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करने, प्रसव के बाद महिलाओं को मिलने वाली धनराशि का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड योजना से सभी पात्रों को लाभान्वित करने के लिए विशेष अभियान चलाने, ग्राम पंचायतों में आयोजित मेलों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने, सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने और प्रत्येक पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। कहा कि यह योजनाएं गरीब परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करती हैं। इसलिए इसे प्रभावी रूप से लागू करना आवश्यक है।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर
राज्यपाल ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मरीजों को ज्यादा से ज्यादा पोषण पोटली का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इस काम में सीएसआर मद, एनजीओ और रेड क्रॉस सोसाइटी का भी सहयोग लेते हुए मरीजों को जल्द स्वस्थ करने के प्रयास तेज किए जाएं। इस दौरान जानकारी दी गई कि जिले के 941 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण किट का वितरण किया जा चुका है। राज्यपाल ने शेष केंद्रों पर भी शीघ्र किट वितरण सुनिश्चित कराने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के पोषण और विकास के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएं
उन्होंने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने, जिले में मौजूद औद्योगिक इकाइयों के अनुसार, युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने, आजीविका मिशन के तहत सफल स्वयं सहायता समूहों की कहानियों को सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रचारित कराने के लिए कहा। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहने की सीख दी। माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा विभाग को योजनाओं के तहत बच्चों के नामांकन और सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
फसल प्रबंधन में सहायता, किसानों को योजनाओं से जोड़ने की हिदायत
स्वच्छता, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी सेवाओं में सुधार की समीक्षा की। किसानों को योजनाओं से जोड़ने और फसल प्रबंधन में सहायता देने के निर्देश दिए। गए। रोजगार सृजन और जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।