Sonbhadra News: एनएच पर घंटों जाम, फंसे रहे एंबुलेंस-स्कूल वाहन, होती रही फजीहत
Sonbhadra News: भीषण जाम को लेकर पुलिस का दावा है कि सड़क पर विभिन्न जगहों पर कुल 14 वाहनों के खराब होने की वजह से जाम लगा हुआ है।
Sonbhadra News: रेणुकूट से अनपरा के बीच राख के ओवरलोड परिवहन का दंश लगातार भारी पड़ता जा रहा है। एक बार फिर से रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनने लगी है। बुधवार को भी अलसुबह से ही भीषण जाम लोगों को रूलाए रहा। इसके जहां यात्रा निकले लोगों को बीच रास्ते घर के लिए वापस होना पड़ा। वहीं, एंबुलंेस और स्कूल बसों के फंसने से बच्चों और मरीजों की देर तक फजीहत की स्थिति बनी रही। पुलिसकर्मी भी जाम छुड़वाने के लिए घंटों पसीना बहाते रहे।
बताते चलें कि रेणुकूट और अनपरा के बीच ओवरलोड परिवहन से जहां, उंचाई और गड्ढे भरे रास्तों पर ट्रकें, ट्रेलर, हाइवा खराब होकर बीच रास्ते खड़े हो जा रहे हैं। वहीं, वाहनांे के आड़े-तिरछे खड़े किए जाने के चलते भी घंटों जाम की स्थिति बनती जा रही है। सोमवार की आधी रात से लेकर मंगलवार सुबह तक बनी जाम की स्थिति ने जहां यात्रा कर रहे लोगों की खासी फजीहत कराई। वहीं, मंगलवार आधी रात से लेकर बुधवार को दोपहर बाद बनी जाम की स्थिति ने लोगांे को रूलाकर रख दिया।
आखिर क्यों नहीं लग पा रहा ओवरलोड पर अंकुश?
सवाल उठता है कि आखिर ओवरलोड पर अंकुश क्यूं नहीं लग पा रहा है। परिवहन महकमे से जब भी इसको लेकर बात की जाती है तो कहा जाता है कि कार्रवाई हो रही है। पखवाड़े भर पूर्व कई दिन तक बनी जाम की स्थिति को लेकर, कई वाहनों पर कार्रवाई और यूपी-एमपी बार्डर पर ही सैकड़ों ओवरलोड वाहन रोके जाने का दावा किया गया था बावजूद जिस तरह से ओवरलोड संचालन जारी है और लगातार भीषण जाम की स्थिति बन रही है, उसने सिर्फ परिवहन महकमे ही नहीं, जिले के अन्य आला हुक्मरानों की तरफ से होने वाले सख्ती के दावे पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है।
पुलिस का दावाः 14 वाहनों के खराब होने से बनी जाम की स्थिति
भीषण जाम को लेकर पुलिस का दावा है कि सड़क पर विभिन्न जगहों पर कुल 14 वाहनों के खराब होने की वजह से जाम लगा हुआ है। पिपरी पुलिस जाम छुड़वाने का प्रयास कर रही है। वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं। जल्द ही यातायात व्यवस्था सुचारू कर ली जाएगी। वहीं लोगों का दावा है कि ओवरलोड के चलते जहां-तहां, वाहन खराब होकर खड़े हो जा रहे हैं। ओवरलोडिंग पर अंकुश न होने के चलते आए दिन ऐसी स्थिति बन रही है।
लोडिंग पॉइंट या बॉर्डर पर हो ओवरलोडिंग की नाकाबंदी तभी लग पाएगा अंकुश
लगातार ओवरलोडिंग और इसके चलते रास्ते में जहां-तहां वाहनों के खराब होने के चलते, लगते जाम के बावजूद, लोडिंग पॉइंट या एमपी-छत्तीसगढ़ की तरफ से जिले में घुसने वाले ओवरलोड वाहनों पर बॉर्डर पर ही कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही? यह एक ऐसा सवाल है? जिससे ओवरलोडिंग पर अंकुश के लिए बनाई गई व्यवस्था की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बारे में एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव से फोन पर संपर्क साधा गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए।