Sonbhadra News: जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों में खूरेंजी, पिता-पुत्री सहित नौ घायल, एक गंभीर, मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: लगभग आधे घंटे तक चली मारपीट से जहां मौके पर देर तक अफरातफरी की स्थिति बन गई। वहीं दोनों पक्षों से पिता-पुत्री, पिता-पुत्र सहित कुल नौ लोग घायल हो गए।;

Update:2024-11-23 19:45 IST

Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच जमकर खूरेंजी हुई। लगभग आधे घंटे तक चली मारपीट से जहां मौके पर देर तक अफरातफरी की स्थिति बन गई। वहीं दोनों पक्षों से पिता-पुत्री, पिता-पुत्र सहित कुल नौ लोग घायल हो गए। उपचार के लिए घायलों को घोरावल सीएचसी पहुंचाया गया। एक की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को मारपीट की तहरीर दी गई है। लगाए गए आरोपों के क्रम में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

खेत की मेड़ को लेकर चल रहा था कई दिनों से विवाद

बताते हैं कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी रामजीत और उनके पट्टीदार बेचू के बीच खेत के मेड को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार को बुवाई के दौरान एक बार फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। तू-तू, मैं-मैं शुरू हुआ विवाद कुछ देर में ही मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों से लाठी चटकती देख जहां लोग अवाक रह गए। वहीं, मौजूद कई लोग वहां से भाग लिए। बताया जा रहा है कि मौके पर लगभग आधे घंटे तक मारपीट की स्थिति बनी रही।

एक दूसरे पर बोले गए हमले में यह हुए घायल

बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एक दूसरे पर बोले गए हमले में एक पक्ष से रामजीत 40 वर्ष, उनकी पुत्री अर्चना 14 वर्ष, परिवार के ही यशवंत 16 वर्ष, अरविंद 18 वर्ष, सत्यम 18 वर्ष को चोटें आईं। वहीं, दूसरे पक्ष से बेचू 47 वर्ष, उनका पुत्र रिंकू 12 वर्ष, परिवार की ही बबली 45 वर्ष, पवन 18 वर्ष घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को घोरावल सीएचसी पहुंचाया गया। मारपीट में खासी चोटें देख सभी को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। बेचू की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने कराया सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण:

जमीनी विवाद को लेकर खूरेंजी की सूचना पर सीएचसी पहुंची पुलिस ने जहां घायलों से घटना की जानकारी ली। वहीं, सभी का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल के बाद दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर सौंपी गई जिस पर मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना था कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News