Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में लोहे के एंगल से लटकती मिली विवाहिता की लाश, पति-ससुर पर दहेज हत्या का आरोप, केस दर्ज
Sonbhadra News Today: बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय रजनी पटेल की सेक्टर दो निवासी सूरज पटेल के साथ पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। दोनों के संयोग से एक पुत्र और एक पुत्री भी पैदा हुआ था।;
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, ओबरा कोतवाली क्षेत्र के तापीय परियोजना कॉलोनी परिसर स्थित सेक्टर दो के एक आवास में लोहे के एंगंल में लगे फंदे से संदिग्ध हाल में एक विवाहिता की लाश लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। मायके पक्ष की तरफ से पति और ससुर पर दहेज के लिए उत्पीड़ित करने और उसकी हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया गया। मौेके पर दिखी स्थितियों और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए ओबरा पुलिस ने, पति सूरज और ससुर मोहन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही, प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है।
आधी रात हुआ विवाद, कुछ देर बाद लटकती मिली लाश
बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय रजनी पटेल की सेक्टर दो निवासी सूरज पटेल के साथ पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। दोनों के संयोग से एक पुत्र और एक पुत्री भी पैदा हुआ था। सूरज ओबरा सी का निर्माण कर रही दुसान कंपनी में वाहन चलाने का काम करता था। कहा जा रहा है कि कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच संबंध खराब चल रहे थे। शनिवार की आधी रात के बाद न जाने ऐसा क्या हुआ कि ंरात ढाई बजे के करीब उसका शव, कमरे में लगे लोहे के एंगल से लटकती हालत में पाया गया। परिवार के लोग उम्मीदवश रजनी के शव को लेकर परियोजना अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुुबह जैसे ही मायके वालों को इसकी जानकारी हुई, ओबरा पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कराई इसके बाद उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
नशे की हालत में कई बार पिटाई का भी आरोप
पिता राजेंद्र का आरोप है कि उनकी पुत्री को शादी के बाद से ही काफी प्रताड़ि़त किया जा रहा था। कई बार नशे की हालत में सूरज ने बेरहमी से पिटाई की थी। इसको लेकर कई बार नात-रिश्तेदारों के साथ पंचायत भी की गई थी। पुलिस से भी शिकायत की गई थी। भविष्य में स्थिति सुधर जाने की उम्मीद लगाई जा रही
थी लेकिन सूरज और उसके पिता की तरफ से दहेज की मांग तथा इसके लिए लगातार उत्पीड़न की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में उनकी तरफ से दावा किया गया है कि उन्हें इस बाचत का पूरा विश्वास है कि पति और ससुर ने उनके पुत्री की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया। इस पर किसी को शक न होने पाए, इसके लिए शव को फंदे से उतारकर परियोजना अस्पताल ले गए। ओबरा पुलिस के मुताबिक मृतका के पिता की तहरीर पर पति सूरज पटेल और ससुर मोहन के खिलाफ बीएनएस की धारा 80(2), 85 के साथ ही दहेज उत्पीड़न एक्ट की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।