Sonbhadra News: टोल प्लाजा पर वसूले जा रहे दोहरा टैक्स और लंबी लाइनों की जांच के निर्देश, व्यापारियों की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने लिया बड़ा एक्शन
Sonbhadra News: प्रभारी मंत्री ने वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर टोल प्लाजा शुल्क के नाम पर अहरौरा और फत्तेपुर दोनों जगहों पर वसूले जा रहे टोल टैक्स और सोनभद्र स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों की लगती लंबी लाइनों को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं।
Sonbhadra News: वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर टोल प्लाजा शुल्क के नाम पर अहरौरा और फत्तेपुर दोनों जगहों पर वसूले जा रहे टोल टैक्स और सोनभद्र स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों की लगती लंबी लाइनों को लेकर प्रभारी मंत्री ने जांच के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में, व्यापारियों की तरफ से की गई शिकायत पर प्रभारी मंत्री की तरफ से बड़ा एक्शन सामने आया। उन्होंने मामले की जांच करने के साथ ही स्थिति से अवगत कराने का भी निर्देश दिया है।
नेचर टूरिज्म को दें बढ़ावा, इको टूरिज्म में शामिल उद्यमियों की करें सहायता
बताते चलें कि जिले के प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल और वन राज्य मंत्री डा. अरूण कुमार ने जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। कहा कि जनपद में इकों टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए। इस क्षेत्र में शामिल होने वाले उद्यमियों को सहायता प्रदान की जाए। दोनों मंत्रियों ने कहा कि सोनभद्र में वन्य जीव प्राकृतिक स्थल की प्रचुरता है, जिससे नेचर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है । औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना के लिए जो भूमि सम्बन्धित समस्याएं हैं, उसका निराकरण शीघ्र करने का निर्देश दिया । साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को सहेजा गया कि वन विभाग के अधिकारी किसी भी सरकारी योजना के संचालन के लिए अपना योगदान प्रदान करें ताकि अनावश्यक रूप से विकास संबंधित योजनाओं में समस्या उत्पन्न न होने पाए।
अहरौरा अदलहाट दोनों जगह टोल टैक्स वसूलने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने दिया कार्रवाई का निर्देश
फास्टट्रैक के बावजूद टोल प्लाजा पर लगने वाली लम्बी लाईन तथा अहरौरा एवं अदलहाट के बीच कम दूरी पर, दो जगह टोल टैक्स वसूले जाने की समस्या से व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया और उनसे प्रभावित हस्तक्षेप की गुहार लगाई। इसको गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसी भी हाल में ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने संबंधितों को मामले की जांच कर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करते हुए स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) रोहित यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अश्वनी कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।