Sonbhadra News: डीपीएम, एसीएमओ सहित कई चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस, लापरवाही पर डीएम ने मांगा जवाब
Sonbhadra News: निजी चिकित्सालयों के निरीक्षण कार्याे की समीक्षा करते हुए डीएम ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राइवेट चिकित्सालयों का रोस्टर बनाकर निरीक्षण किया जाए और उसकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।;
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
Sonbhadra News: स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर डीएम ने कई अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक के दौरान डीएम के तेवर काफी तल्ख बने रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन का निर्देश देते हुए डीएम ने बरती जा रही लापरवाही को लेकर खासी नाराजगी जताई। एनएचएम की धनराशि व्यय करने में शिथिलता बरतने के लिए डीपीएम, चीफ फॉर्मासिस्ट, एसीएमओ और जननी सुरक्षा योजना के भुगतान मेे शिथिलता बरतने तथा सीएचसी पर प्रसव कम होने के मामले में नगवां, चोपन, म्योरपुर के एमवाईसी से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
एनएचएम और जननी सुरक्षा योजना की प्रगति पाई गई धीमी
जिलाधिकारी ने एनएचएम योजना के तहत धनराशि व्यय की समीक्षा की तो पाया कि इसकी प्रगति काफी धीमी है। इस पर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर, चीफ फार्मासिस्ट, एसीएमओ स्टोर को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि नोटिस के बाद भी कार्यपद्धति में सुधार न होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान और टीकाकरण की समीक्षा की गई तो पाया गया कि चोपन, म्योरपुर, नगवां समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भुगतान की प्रगति काफी धीमी है। इस पर संबंधित सीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए।
निजी चिकित्सालयों के निरीक्षण का बनाएं रोस्टर, हर माह सौंपे रिपोर्ट
निजी चिकित्सालयों के निरीक्षण कार्याे की समीक्षा करते हुए डीएम ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राइवेट चिकित्सालयों का रोस्टर बनाकर निरीक्षण किया जाए और उसकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। कहा कि जिन अस्पतालों में मौके पर डाक्टर उपलब्ध न पाए जाएं, उन अस्पतालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालय में समय से आयरन और एलबेंडाजोल की गोली का वितरण सुनिश्चित कराने की हिदायत देते हुए कहा कि सीएमओ को समय से इसकी रिपोर्ट भी सौंपी जाए। मरीजों को बाहर की दवा न लिखने की भी हिदायत दी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वह इससे जुड़ी रिपोर्ट समय से जारी कराना सुनिश्चित करें। आरबीएसके टीम के भ्रमण की नियमित मानीटरिंग, सीएचसी व पीएचसी पर रैंडम तरीके से निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।