Sonbhadra News: मां सरस्वती के प्रति अमर्यादित टिप्पणी पड़ी महंगी, सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट का पुलिस ने लिया संज्ञान, केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra News Today: बताते हैं कि शनिवार की दोपहर कुछ लोगों के संज्ञान में आया कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के मनीष कुमार नामक युवक ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने के उद्देश्य से अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।;

Update:2025-02-15 19:33 IST

Sonbhadra Police Arrested the Person Made Indecent Remarks Towards Maa Saraswati Post 

Sonbhadra News Today: सोनभद्र, इंस्ट्राग्राम रील के जरिए कुछ अलग करने की चाहत, युवाओं को सलाखों के पीछे भेज रही है। एक ऐसा ही मामला शनिवार को विंढमगंज थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां एक युवक ने, मां सरस्वती के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करते हुए, एक पोस्ट अपनी सोशल मीडिया आईडी पर पोस्ट कर दी। जैसे ही, यह बात दूसरों के संज्ञान में आई विरोध शुरू हो गया। ट्वीट के जरिए भी कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए। मामले में बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए, विंढमगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। समाचार दिए जाने तक आरोपी से पूछताछ जारी थी।

बताते हैं कि शनिवार की दोपहर कुछ लोगों के संज्ञान में आया कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के मनीष कुमार नामक युवक ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने के उद्देश्य से अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। लोगों ने संबंधित आईडी खंगाली तो पता चला कि मां सरस्वती के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करते हुए, युवक द्वारा रील बनाई गई। इसके बाद इसको लेकर कार्रवाई की मांग शुरू हो गई। कुछ लोगों ने ट्वीट के जरिए भी शिकायत की और प्रकरण में कार्रवाई की मांग उठाई।

पुलिस ने की जांच तो प्रकरण विंढमगंज क्षेत्र की होने की हुई पुष्टि

पहले लोगों ने प्रकरण दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से जुड़े होने का दावा किया। बाद में मामला विंढमगंज थाना क्षेत्र का बताया जाने लगा। पुलिस ने मामले की जांच की तो प्रकरण विंढमगंज थाना क्षेत्र का निकला। लोगों की तरफ से दावा किया जा रहा था कि आरोपी युवक मनीष कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए मां सरस्वती के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है। इससे हिंदू समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। पोस्ट को धार्मिक उन्माद भड़काने वाला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

इन-इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक प्रकरण में इंस्टाग्र्राम पर धार्मिक टिप्पणी करने वाले मनीष कुमार को विंढमगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक, ब्यू, कमेंट पाने के चक्कर में लोग तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं। इसके जरिए निजी जीवन से जुड़े पहलू तो सार्वजनिक किए ही जा रहे हैं, देवी‘-देवताओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणियां की जाने लगी है। पिछले दिनों ऐसे ही मामलों में शक्तिनगर पुलिस, अनपरा पुलिस, राबटर्सगंज पुलिस, करमा पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई थी। अब विंढमगंज पुलिस की तरफ से कार्रवाई सामने आई है।

Tags:    

Similar News