Sonbhadra News: वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने बिखेरी इंद्रधनुषी छटा, गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प बालिकाओं की शिक्षा के लिए कर रहा विशेष पहल
Sonbhadra News: यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ आरपी सिंह ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की। गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प की तरफ से बालिकाओं की शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास को दूसरी संस्थाओं के लिए भी अनुकरणीय बताया। कहा कि तरक्की के इस दौर में प्रत्येक बालिका को उच्च शिक्षित होना जरूरी है।;
Sonbhadra News (Photo Social Media)
Sonbhadra News: गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प के जरिए घोरावल में बालिकाओं के लिए संचालित विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शुक्रवार को छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए इंद्रधनुषी छटा बिखेरी। कार्यक्रमों का जुड़ाव देशभक्ति और प्रकृति के सौंदर्य से बना रहा। बतौर मुख्य अतिथि यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ आरपी सिंह ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की। गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प की तरफ से बालिकाओं की शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास को दूसरी संस्थाओं के लिए भी अनुकरणीय बताया। कहा कि तरक्की के इस दौर में प्रत्येक बालिका को उच्च शिक्षित होना जरूरी है।
उन्होंने सीएसआर फंड के जरिए विद्यालय के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा भी की। साथ ही, छात्राओं और अभिभावकों से पर्यावरण के लिए सजग रहने की अपील की। पेड़ हैं तो जीवन हैकृकी महत्ता समझाते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति से अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए ताकि हरीतिमा के साथ ही, पर्यावरण की शुद्धता बरकरार रहे। अध्यक्षता कर रहे मध्यप्रदेश के उप महाधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय भूपेंद्र प्रताप सिंह ने संस्था के प्रयासों और छात्राओं की मेहनत दोनों को सराहा। कहा कि मौजूदा दौर में प्रत्येक बालिका का शिक्षित होना जरूरी है। क्योंकि एक बालिका की शिक्षा एक नहीं, दो परिवारों में शिक्षा को बढ़ावा देती है।
इससे पूर्व गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प के संस्थापक सदस्य प्रोफेसर त्रिलोकी नाथ सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्देश्य और संस्था की तरफ से किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। इस मौकसे पर गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प के अध्यक्ष हिमंाशु कुमार सिंह, मंत्री गंगासागर दूबे, कोषाध्यक्ष जगमिंदर अग्रवाल, यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी ऋतेश कुमार तिवारी, अभय सिंह, एनसीएल, अल्ट्राटेक, ग्रासिम इण्डस्ट्रीज, एसीसी सीमेंट सहित अन्य उद्योगों के प्रतिनिधि, संस्था के प्रबंध समिति से जुड़े तीरथ राज सिंह, सत्य प्रताप सिंह, सतीश, विवेक शिशु मंदिर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।