Sonbhadra News: जल्द पूरा कराएं प्रधानमंत्री आवास सर्वे, डीएम ने दिए निर्देश-डीसी मनरेगा संबंधितों से स्थापित करें समन्वय
Sonbhadra News: शनिवार को सदर तहसील में आयोजित मुख्य समाधान दिवस के दौरान आई शिकायतों-मांग को ध्यान में रखते हुए डीएम की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया। डीसी मनरेगा को संबंधित विभागों से समन्वयन स्थापित कर, सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।;
Sonbhadra News (Photo Social Media)
Sonbhadra News: निम्न आय वर्ग वालों को आवंटित किए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास सर्वे को लेकर प्रधानों की तरफ से लगातार उठाई जा रही आवाज को देखते हुए, डीएम बीएन सिंह की तरफ से संबंधितों को अविलंब सर्वे का कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी किया है। शनिवार को सदर तहसील में आयोजित मुख्य समाधान दिवस के दौरान आई शिकायतों-मांग को ध्यान में रखते हुए डीएम की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया। डीसी मनरेगा को संबंधित विभागों से समन्वयन स्थापित कर, सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम की तरफ से उन्हें इसको लेकर निर्देश भी दिए गए हैं।
सभी अधिकारी समय से कार्यालय में दर्ज कराएं उपस्थिति: डीएम
जिले की चारों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में मुख्य समाधान दिवस सदर तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया गया। यहां डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने शिकायतों-फरियादों कमी सुनवाई की। शिकायतों को समयबद्ध तरीके से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए जाने के साथ ही, सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने कार्यालय में समय से उपस्थित रहकर, जनमानस के शिकायतों का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करें। हिदायत दी कि ऐसे मामले जिनका मौके पर जाकर निस्तारण किया जाना है, उसके लिए दोनों पक्षों के समक्ष वार्ता करते हुए प्रकरण का निष्पक्ष तरीके से निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता का फीडबैक लेने की भी हिदायत दी। प्रत्येक कल्याणकारी योजना की आम जन तक आसान पहुंच सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश और जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
जल्द सर्वे कराएं पूर्ण ताकि पात्रों को दिया जा सके लाभ: डीएम
इस दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री सर्वे कार्य में लगे संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द आवास के सर्वें का कार्य पूर्ण कराना संुनिश्चित करें ताकि पात्रों को जल्द इस योजना से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे कार्य पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें और सर्वे कार्य की प्रगति में तेजी लाना सुनिश्चित करें। बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रधानों की तरफ से सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत की जा रही है। पिछले दिनों इसको लेकर सदर ब्लाक के प्रधानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपने के साथ ही, पिछले दिनों पर ब्लाक पर आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया था। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वरी कुमार, नायब तहसीलदार, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।