Sonbhadra News: एमपी-छत्तीसगढ़ जा रही 30 लाख की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Sonbhadra News: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने कामयाबी पाने वाली टीम को 20,000 के पुरस्कार से नवाजने की घोषणा की है।;

Update:2023-11-08 15:58 IST

liquor smuggler arrested

Sonbhadra News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए पंजाब और हरियाणा से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी किए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पंजाब से लाई जा रही 30 लाख की शराब के साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा के नंबर वाले डीसीएम ट्रक पर 300 पेटी में 2700 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लदी पाई गई। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने कामयाबी पाने वाली टीम को 20,000 के पुरस्कार से नवाजने की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ तिवारी ने पुलिस लाइन बुधवार की दोपहर बाद इस कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पांडेय के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस/आबकारी विभाग और थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर शराब तस्करी पर नकेल करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में टीम की तरफ से बुधवार की भोर में मिला सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, मारकुंडी स्थित वीर लोरिक पत्थर के पास घेराबंदी कर एक DCM ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

सूती कतरनों की बिल्टी की आड़ में ले जाई जा रही थी शराब

तलाशी के दौरान पाया गया कि सूती कतरनों की बोरियों की छल्ली की ओट में शराब छिपा कर रखी गई है। कुल 300 पेटी में मैकडॉवेल नंबर-1 ब्रांड की 2700 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (For Sale in Punjab only) लदी पाई गई। कागजातों के जांच में पता चला कि फर्जी दस्तावेज (कॉटन बिल्टी/रशीद) के जरिए शराब ले जाई जा रही थी। मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम और 419, 420, 467, 468, 471 IPC दर्ज कर अनमोल पुत्र सतपाल निवासी करौंठा रोहतक हरियाणा (ट्रक चालक) को गिरफ्तार कर लिया गया।

एमपी छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर शराब खपाने की तैयारी

अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वास्तव में मेरे पास से सूती कतरन की जो रसीद एवं बिल्टी है उसे चेकिंग के समय धोखा देने के लिए फर्जी बनवाया गया है । मैकडॉवेल नंबर-1 अंग्रेजी शराब जो पंजाब राज्य में बिक्री के लिए वैध है, उसे वर्तमान समय में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऊंचे दाम पर बेचने के लिए मेरे वाहन स्वामी ने ही चार नवंबर को ट्रक में लोड करके अम्बाला (पंजाब) से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और मध्यप्रदेश के सीधी ले जाने के लिए दिया गया। इसके लिए उसे मजदूरी के अतिरिक्त माल को सही सलामत पहुंचाने पर इनाम के तौर पर अधिक पैसे देता है। अपर पुलिस अधीक्षक की मानें तो शराब तस्करों ने झांसी के रास्ते भी तस्करी का एक रूट बना रखा है। वहीं, पकड़े जाने के बाद, इस गिरोह से जुड़े लोग सोनभद्र के रास्ते शराब लेकर जा रहे थे जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

गिरफ्तारी /बरामदगी में इनकी रही प्रमुख भूमिका

प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज लक्ष्मण पर्वत , निरीक्षक राजेश कुमार सिंह प्रभारी SOG/सर्विलांस, आबकारी निरीक्षक रोहित कुमार, आबकारी निरीक्षक रविनन्दन, आबकारी निरीक्षक अफजल सिद्दीकी, एसआई रामसिंहासन शर्मा प्रभारी चौकी कस्बा राबर्ट्सगंज सहित अन्य।

Tags:    

Similar News