Sonbhadra News: अपहृत नाबालिग को ननिहाल में रखकर दुष्कर्म, मामा-मामी ने दिया संरक्षण, मामा-भांजे गिरफ्तार, मामी की तलाश जारी

Sonbhadra News: नाबालिग को अगवा करने के बाद, उसे ननिहाल में ले जाकर रखने और वहां मामा-मामी से संरक्षण लेकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। भांजे को जहां पखवाड़े

Update: 2023-10-18 14:18 GMT

अपहृत नाबालिग को ननिहाल में रखकर दुष्कर्म, गिरफ्तार: Photo-Newstrack

Sonbhadra News: नाबालिग को अगवा करने के बाद, उसे ननिहाल में ले जाकर रखने और वहां मामा-मामी से संरक्षण लेकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। भांजे को जहां पखवाड़े

भर पूर्व दबोचा जा चुका है। वहीं, मामा को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद जहां संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रही मामी की तलाश जारी है।

पढ़ाई करते समय पीड़िता आई आरोपी के संपर्क में

बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गत 20 सितंबर को म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक से मिलकर तहरीर दी कि उसकी बेटी म्योरपुर थाना क्षेत्र स्थित ननिहाल में रहकर हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान वाराणसी के चंादमारी दानापुर निवासी अंकित उसके संपर्क में आया और उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया।

मामा के घर ले जाकर किया दुष्कर्म

उसे ले जाकर अपने मामा के यहां रखा और मामा-मामी के संरक्षण में रहते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मामले में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए मुख्य आरोपी अंकित को पखवाड़े भर पूर्व गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद से ही उसके मामा विजय और उसकी मामी सरिता दोनों फरार चल रहे थे।

मामा को भी किया गया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर दुष्कर्म करने वाले भांजे को संरक्षण देने और उन्हें अपने यहां रहने के लिए जगह उपलब्ध कराने के आरोप में मामा विजय बहादुर पुत्र शिवनाथ, निवासी मकान नंबर -127, मंदहा, थाना चोलापुर, जिला वाराणसी की गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ के बाद आरोपी का धारा 363, 376 (3), 376/120बी, 368 आईपीसी और 3/4 (2), 16/17 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए, चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी वाली टीम में हेड कांस्टेबल अशोक कुमार यादव और महिला कांस्टेबल अलोप रानी की भी अहम भूमिका रही। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीसरे आरोपी की भी तलाश कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News