Sonbhadra News: दुस्साहसी चोरों ने कृषि उपकरण की दुकान से उड़ाए चार लाख, उखाड़ कर लेते गए सीसीटीवी का डीवीआर

Sonbhadra News: चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से सीसी टीवी कैमरे की निगरानी वाले कृषि उपकरण की दुकान में घुसकर चार लाख उड़ा ले गए। किसी को उनके बारे में पता न चलने पाए, इसके लिए जाते वक्त सीसी टीवी का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर) भी उखाड़कर लेते गए।

Update:2024-11-07 20:46 IST

दुस्साहसी चोरों ने कृषि उपकरण की दुकान से उड़ाए चार लाख, उखाड़ कर लेते गए सीसी टीवी का डीवीआर: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र के जिला मुख्यालय का क्षेत्र हो या फिर दूसरे इलाके, लगातार जिले में कहीं न कहीं चोरों की धमक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से सीसी टीवी कैमरे की निगरानी वाले कृषि उपकरण की दुकान में घुसकर चार लाख उड़ा ले गए। किसी को उनके बारे में पता न चलने पाए, इसके लिए जाते वक्त सीसी टीवी का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर) भी उखाड़कर लेते गए। जानकारी मिलने पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक करमा राजकुमार सिंह सहित अन्य ने घटनास्थल की छानबीन की। जरूरी जानकारी जुटाई। दावा किया कि जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

बताते हैं कि करमा निवासी सुरेश कुमार द्विवेदी ने करमा चट्टी स्थित बाजार में कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से कृषि यंत्रों की दुकान खोल रखी है। थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित इस दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। दुकान वाले ही मकान में सुरेश और उनका परिवार निवास करता है। बावजूद दुस्साहसिक तरीक से चोरों ने बुधवार की रात में दुकान के शटर का न केवल लॉक छटकाया बल्कि आसानी से काउंटर में रखी चार लाख की नकदी भी उठाकर चलते बने। चोरों की पहचान किसी के सामने न आए, इसके लिए दुकान के अंदर दिवाल में फिट किए गए सीसी टीवी के डीवीआर को भी उखाड़ कर लेते गए।

सीसी टीवी की स्क्रीन मिली बंद तब हुई वारदात की जानकारी

बृहस्पतिवार को दैनिक चर्या के बाद, सुरेश द्विवेदी ने सीसी टीवी कैमरे के जरिए अपने दुकान और उसके बाहर की स्थिति जांचनी चाही तो पता चला कि स्क्रीन पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। इस पर घर के अंदर से ही दरवाजा खोलकर दुकान के भीतर घुसे तो देखा कि दुकान का शटर उठा हुआ था। काउंटर भी खुला पड़ा था। काउंटर चेक पर चेक करने पर पता चला कि चोर उपकरणों की बिक्री में मिली रकम, लगभग चार लाख उड़ा ले गए हैं। सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब मिला। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

लगातार चोरियों ने बढ़ाया पुलिस का सिरदर्द

लगातार चोरियों से परेशान करमा पुलिस को जैसे ही थाने के नजदीक वाली बाजार में चोरी की सूचना मिली एकबारगी हड़कंप की स्थिति बन गई। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, एसआई आशीष कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि ने मौके पर पहुंच कर देर तक जांच-पड़ताल की। मामले के जल्द खुलासे का भरोसा दिया। घटना को लेकर पीड़ित की तरफ से पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। इसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन-चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News