Sonbhadra News: टेम्पो चालकों से वसूली का मामला आया सामने, एडीजी जोन ने लिया संज्ञान, एसपी ने दिया कार्रवाई के निर्देश
Sonbhadra News: टेम्पो चालकों से वसूली होने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रकरण को लेकर ट्वीट के जरिए की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए एडीजी जोन वाराणसी की तरफ से सोनभद्र पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।;
Sonbhadra News: जुगैल थाना क्षेत्र में पुलिस के नाम पर टेंपो चालकों से वसूली का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रकरण को लेकर ट्वीट के जरिए की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए एडीजी जोन वाराणसी की तरफ से सोनभद्र पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने डीआईजी मिर्जापुर को भी इस मसले पर जरूरी कदम उठाए जाने के लिए कहा है। उधर, एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से भी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, प्रभारी निरीक्षक जुगैल को मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।किस दरोगा के कहने पर वसूली की बात कही गई है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। लेकिन
कथित तौर पर हर माह पांच सौ रुपये की वसूली का दावा किया गया है। वसूली की शिकायत भी की गई है।शिकायत एक बातचीत के आधार पर की गई है एक व्यक्ति कहता है कि कितना मांगते हैं। दूसरा कहता है कि पांच सौ हर महीना। थाना के बारे में पूछे जाने पर जुगैल थाना बताया जाता है। सामने वाला कहता है कि कहां से पैसा देंगे, जब कमाएंगे तब देंगे। एक-दो चक्कर बेगारी करने की भी बात सामने आई है कथित तौर पर सच्चाई क्या है, यह तो फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल प्रकरण को लेकर एसपी की तरफ से जांच के दिए गए निर्देश के बाद प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।