Sonbhadra News: पीसीएस प्री, आधे से ज्यादा ने छोड़ दी परीक्षा, महज 42.85 फीसदी अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

Sonbhadra News: परीक्षा को लेकर सुबह से ही केंद्रों के इर्द-गिर्द गहमागहमी की स्थिति बनी रही। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09.30 बजे शुरू हुई। इसके लिए अभ्यर्थियों का केंद्रों पर सुबह 8.45 बजे ही पहुंचना शुरू हो गया।

Update:2024-12-22 19:08 IST

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: जिले में रविवार को पहली बार हुई पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर क़ड़े इंतजाम बने रहे। परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में मौजूद फोटो स्टेट की दुकानें जहां बंद रखवाई गईं। वहीं, केंद्र के पास से होकर आवागमन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाती रही। दोनों पालियों में जिले के 10 केंद्रों पर इम्तिहान लिया गया। इस दौरान पंजीकृत 4244 अभ्यर्थियों में महज 1810 (42.85 प्रतिशत) ने ही परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा की शुचिता कहीं से प्रभावित न होने पाए, इसके लिए प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी लेने के साथ, परीक्षा केंद्र के भीतर भी कड़ी चौकसी बनी रही।

परीक्षा को लेकर सुबह से ही केंद्रों के इर्द-गिर्द गहमागहमी की स्थिति बनी रही। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09.30 बजे शुरू हुई। इसके लिए अभ्यर्थियों का केंद्रों पर सुबह 8.45 बजे ही पहुंचना शुरू हो गया। प्रवेश द्वारा पर तैनात पुलिसकार्मिकों की तरफ से जहां अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गई। वहीं, परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व बायोमेट्रिक डाटा, आईरिश स्कैन कैप्चरिंग के जरिए मिलान का कार्य कराया गया। प्रत्येक केंद्र पर केंद्र व्यवस्था के अलावा एक सह केंद्र व्यवस्थापक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती बनाए रखी गई। स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट के जरिए भी परीक्षा की शुचिता पर निगरानी बनी रही। डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक सिंह मीणा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर, परीक्षा और सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। जरूरी निर्देश दिए। पहली बार जिले में पीसीएस प्री की परीक्षा को देखते हुए खासी सावधानी बरती जाती रही। कई केंद्रों के इर्द-गिर्द की एरिया को पुलिस छावनी सरीखी हालत में तब्दील रखा गया।

जानिए किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी हुए उपस्थित

पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार की सुबह पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक ली गई। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ब्लॉक ए चुर्क पर 205 उपस्थित और 275 अनुपस्थित पाए गए। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में 154 अभ्यर्थियों ने इम्तिहान दिया। वहीं, 230 नदारद रहे। राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में 212 की उपस्थिति, 268 की अनुपस्थिति दर्ज हुई। आदर्श इंटर कॉलेज राबटर्सगंज में 176 उपस्थित, 208 अनुपस्थित पाए गए। चोपन बाजार स्थित गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में 157 की उपस्थिति और 227 की गैरहाजिरी दर्ज हुई। श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर में 213 हाजिर और 267 गैरहाजिर पाए गए। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ब्लॉक बी चुर्क में 215 अभ्यर्थी उपस्थिति, 265 अनुपस्थित मिले। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मुड़िलाडीह में 173 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। वहीं, 211 अभ्यर्थियों की गैरहाजिरी दर्ज हुई। राजकीय मॉडल इंटर कालेज रामगढ़ में 160 उपस्थित, 224 अनुपस्थित पाए गए। शाहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ (पन्नूगंज) में 145 की उपस्थिति, 239 अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News