मातम में बदलीं छठ पर्व की खुशियां, प्रसाद की खरीदारी करने जा रहे रहे ससुर-दामाद को ट्रेलर ने रौंदा, दामाद की मौत

Sonbhadra News: सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके के कचनी गांव निवासी नंदलाल साकेत अपने ससुर वंशधारी साकेत को बाइक से लेकर छठ पर्व के प्रसाद की खरीदारी के लिए अनपरा बाजार आ रहा था।

Update:2024-11-07 12:09 IST

छठ के प्रसाद की खरीदारी करने जा रहे रहे ससुर-दामाद को ट्रेलर ने रौंदा (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी मोड़ के पास सिंगरौली मार्ग पर बाइक सवार दामाद-ससुर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इससे जहां दामाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उपचार के लिए डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेजा गया। दोनों जिले से सटे सिंगरौली एरिया से छठ पर्व की खरीदारी के लिए अनपरा आ रहे थे। हादसा करने वाले ट्रेलर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को भी पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।

बाइक में पीछे से आ रहे ट्रेलर ने मारी तेज टक्कर

बताते हैं कि सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके के कचनी गांव निवासी नंदलाल साकेत अपने ससुर वंशधारी साकेत को बाइक से लेकर छठ पर्व के प्रसाद की खरीदारी के लिए अनपरा बाजार आ रहा था। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब जैसे ही दोनों औड़ी मोड़ के ऐन पहल गड्ढे में तब्दील रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे, गड्ढों से बचने के चक्कर में बाइक की गति धीमी कर दी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने तेजी से टक्कर मार दी। इससे नंदलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, वंशीधर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। हादसे के बाद चंद कदम की दूरी पर मौजूद पुलिस भागते हुए पहुंची लेकिन तब तक चालक दुर्घटना करन वाले वाहन को लेकर भाग निकला। पीछा कर, चालक सहित वाहन को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। वहीं, घायल वंशीधर को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

गड्ढामुक्त होती सड़क तो बच सकता था हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि गड्ढा न होता तो दोनों बाइक लेकर आगे निकल जाते और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बच जाते लेकिन यहां जैसे ही बाइक धीमी हुई, वैसे ही तेजी से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। बता दें कि पखवाड़े भर पूर्व शक्तिनगर में डीएम-एसपी ने पीडब्ल्यूडी, एनएचआई के अभियंताओं और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर हादसों पर अंकुश की रणनीति बनाई थी लेकिन सड़कों पर बने गड्ढे और लगातार होते हादसे, सारी कवायदों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं।

Tags:    

Similar News