Sonbhadra News: दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने दिखाया क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन मैन आफ द मैच
Sonbhadra News Today: दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की टीम के बीच 10-10 ओवर का मैच कराया गया। इस दौरान दिखी आतिशी बल्लेबाजी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।;
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड पर विधायक खेल महाकुंभ के तहत हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में 10वें दिन शनिवार को लुई ब्रेल की जयंती के मौके पर दृष्टि बाधित खिलाड़ि़यों के बीच मुकाबला कराया गया। कोन वारियर्स और राबटर्सगंज वारियर्स के बीच हुए मुकाबले में राबटर्सगंज की टीम विजेता रही। शानदार 96 रन बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन कुमार को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
10-10 ओवर के मैच में दिखी आतिशी बल्लेबाजी:
दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की टीम के बीच 10-10 ओवर का मैच कराया गया। इस दौरान दिखी आतिशी बल्लेबाजी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कोन वारियर्स ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए रॉबर्ट्सगंज वारियर्स की टीम ने महज एक विकेट खोया और 171 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए बड़ी चुनौती पेश की। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन ने शानदार 96 रन बनाकर, बड़े स्कोर के लिए प्रमुख भूमिका निभाई।
महज 98 रन पर सिमटकर रह गया कोन वारियर्सः
जवाबी पारी खेलने उतरी कोन वारियर्स की टीम धारदार गेंदबाजी के चलते आखिरी ओवर तक रक्षात्मक खेल में ही लगी रही। इसके चलते पांच विकेट शेष रहने के बावजूद, महज 98 रन ही बन पाए। मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स ने आसानी से यह मैच 72 रनों से जीत लिया। चंदन को भदोही के विधायक विपुल दुबे ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला:
इससे पहले विधायक भूपेश चौबे, डीएम बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ जागृति अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्षरूबी प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला आफजाई की और एक छोटे बच्चे से सिक्का उछलवाकर टॉस की प्रक्रिया पूरी कराई और दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से उपलब्ध कराई गई 9 जोड़ी बैसाखी, 2 व्हील चेयर, 2 कान की मशीन, एक लेप्रोसी कीट, दो स्मार्ट केन उपकरण खिलाड़ि़यों को उपलब्ध कराया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्र, अजीत चौबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, विकास मिश्रा, अरविंद पांडेय, पंकज मिश्र, गौरव शुक्ल, दिलीप चौबे, मनोज सोनकर आदि की मौजूदगी बनी रही।