Sonbhadra News: T-20 में वाराणसी ने दिल्ली को रौंदा, खेल महाकुंभ में ओबरा, टूर्नामेंट में चोपन ने जीते मैच
Sonbhadra Sports News: ओबरा में खेले जा रहे मास्टर ब्लास्टर T-20 कप में जहां रविवार को वाराणसी की टीम ने दिल्ली को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं, जिला मुख्यालय पर आयोजित खेल महाकुंभ में ओबरा की टीम ने चोपन को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।;
Sonbhadra News:ओबरा में खेले जा रहे मास्टर ब्लास्टर T-20 कप में जहां रविवार को वाराणसी की टीम ने दिल्ली को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं, जिला मुख्यालय पर आयोजित खेल महाकुंभ में ओबरा की टीम ने चोपन को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। दुद्धी तहसील मुख्यालय पर खेले जा रहे अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चोपन की टीम ने राबटर्सगंज की टीम को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। तीनों टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का दिखा शानदार प्रदर्शन दर्शकों को देर तक बांधे रहा।
कसी गेंदबाजी के बावजूद दिल्ली के हाथ से फिसला मैच
डॉ अम्बेडकर स्टेडियम में चल रहे सातवें मास्टर ब्लास्टर टी 20 कप के आठवें दिन शुभम क्रिकेट एकेडमी दिल्ली और वराणसी क्रिकेट क्लब के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हुआ। वराणसी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया। आकाश रावत ने 42, सचिन अवाना ने 18 रनों की पारी खेली। वाराणसी के संजय ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट और बृजेश सोनकर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जबाबी पारी खेलने उतरे वाराणसी के बल्लेबाजों को भी गेंदबाजों का साथ दे रही पिच से खासा जूझना पड़ा। सधी बल्लेबाजी का परिचय देते 19.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बल्लेबाजों ने लक्ष्य हासिल करने के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। आशुतोष मौर्या ने 25 और शाश्वत ने 19 रन बनाए। दिल्ली के क्रम आकाश रावत ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर दो और रमेश ने 4 ओवर में 19 रन देखकर दो खिलाड़ियों को चलता किया। वाराणसी के संजय को मोहित सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान गया। निर्णायक की भूमिका रोशन सिंह और सोनू राय ने निभाई। इस मौके पर प्रतियोगिता अध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव प्रदीप शर्मा, सूर्य प्रकाश, काजू खान, अक्षय पटेल, शिवम राय, संजय यादव आदि की मौजूदगी बनी रही
ओबरा के खिलाड़ियों ने हरफनमौला प्रदर्शन कर आखिरी ओवर में झटक ली जीत
विधायक खेल महाकुंभ में ग्यारहवें दिन चोपन और ओबरा के बीच मुकाबला हुआ। बस्ती के सांसद रह चुके, असम प्रभारी हरीश द्विवेदी और सदर विधायक भूपेश चौबे ने टास कराकर मैच का शुभारंभ कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अनिल ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 42 गेंद पर 56 रन और फैजल ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 बाल पर 26 रन की आतिशी पारी खेली। ओबरा के आदर्श ने 34 रन देकर तीन, रोशन ने 17 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा।
जवाब में खेलने उतरी ओबरा की टीम ने 19.4 ओवर में छह विकेट शेष रखते लक्ष्य प्राप्त कर लिया। चार चौके और दो छक्के की मदद से भानु ने 43 गेंद पर 47 रन और हरफनमौला खिलाड़ी रोशन ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 बाल पर 32 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भाजपा जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने रोशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। गौरव शुक्ला, पंकज मिश्रा, विकास मिश्रा, अरविंद पांडेय, विनीत त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।
विस्फोटक बल्लेबाजी ने चोपन की जीत में निभाई अहम भूमिका
दुद्धी तहसील मुख्यालय पर आयोजित अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को हुआ क्वार्टर फाइनल मुकाबला चोपन के नाम रहा। टीसीडी अध्यक्ष सुमित सोनी के मुताबिक टॉस चोपन के कप्तान प्रभात ने जीता और क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। एचपीसीए राबर्ट्सगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। श्रीसंत ने दो छक्के चार चौकों की मदद से 39, सूर्यांश ने दो छक्का दो चौके की मदद से नाबाद 35, राघव ने एक छक्का तीन चौकों की मदद से 34, ऋषभ ने 18, अखिलेश ने नाबाद 13 रनों का योगदान दिया। चोपन के शिवम ने दो, मानिक, आकाश ओर जोंटी ने एक-एक खिलाड़ी को पैवेलियन की राह दिखाई।
दूसरी पारी खेलने उतरी चोपन की टीम अंतिम ओवर में चार विकेट शेष रहते निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। मध्यक्रम के बल्लेबाज जोंटी ने छह छक्का और 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 77 रन बनाकर मैच का रूख चोपन की तरफ मोड़ दिया रवि ने चार छक्का और एक चौके की मदद से 34, उद्घाटक बल्लेबाज प्राण पासवान ने तीन चौके की मदद से 15 , मानिक ने 14, राज ने 11 रन बनाए। राबर्ट्सगंज के सुभाष, प्रदीप ने दो-दो, सुनील सिंह ने एक खिलाड़ी को चलता किया। जोंटी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दुद्धी चौकी प्रभारी एमपी सिंह द्वारा दिया गया। सोमवार को सोनभद्र का मुकाबला झारखंड से होगा।