Sonbhadra News: महज एक डॉक्टर के भरोसे दो लाख की आबादी, धूल खा रही सीएचसी के लिए बनी बिल्डिंग, समाधान दिवस में लगाई गई गुहार:
Sonbhadra News Today: अधिवक्ताओं का कहना था कि सपा शासन काल में ही यहां 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद की स्वीकृति मिल गई थी।;
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, कोन ब्लाक क्षेत्र की लगभग दो लाख की आबादी के लिए महज एक डॉक्टर के भरोसे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का मामला सामने आया है। शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में पहुंचे ग्रामीणों ने न केवल, महज एक डॉक्टर के चलते इलाके को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य सुविधा न मिलने की जानकारी दी। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग तैयार होने के बावजूद, उसका संचालन न किए जाने का दावा करते हुए, अधिकारियों से हस्तक्षेप की गुहार लगाई। मसले को लेकर अधिवक्ताओं की तरफ से एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया।
ओबरा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे कोन क्षेत्र से जुड़े अधिवक्ता विनय कुमार, प्रभास पांडेय, अजीत कुमार, गिरवर पासवान, सत्यम प्रजापति, अमरनाथ दूबे, गुप्त नाथ, लखन लाल आदि ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि कोन स्थित स्वास्थ्य केंद्र से कनहर नदी का पूर्वी भाग, कोन ब्लाक की आबादी और कुछ एरिया चोपन ब्लाक की जुड़ी हुई है। यहां की लगभग दो लाख आबादी के लिए चिकित्सा सुविधा के नाम पर महज एक डॉक्टर की तैनाती कर पीएचसी के रूप में जैसे-तैसे अस्पताल संचालित किया जा रहा है। इमरजेंसी के लिए यहां कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। दावा किया कि कई बार समुचित इलाज न मिलने से मरीज चोापन सीएचसी या जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देता है।
सीएचसी के लिए बन चुका है भवन, नहीं हो रहा संचालन:
अधिवक्ताओं का कहना था कि सपा शासन काल में ही यहां 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद की स्वीकृति मिल गई थी। भाजपा सरकार के कार्यकाल में उसका भवन निर्माण भी पूर्ण हो गया लेकिन सीएचसी के लिए डॉक्टर, कर्मी की तैनाती न होने से पूरी बिल्डिंग धूल खा रही है। दावा किया गया इसके लिए जरूरी संसाधन शासन स्तर से उपलब्ध कराए जा चुके हैं, बावजूद इसका संचालन नहीं हो पा रहा है।
डीएम ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश:
डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने समाधान दिवस में शिरकत से पहले इंको प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षणकर कर कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कार्य को शीघ्र, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। यहां के पार्क में बच्चों के खेलने के साधन-सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर प्रबंध की हिदायत दी। वहीं, समाधान दिवस के बाद तहसील ओबरा के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और कार्य को जल्द पूर्ण करने की हिदायत दी। कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे, इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया। एसडीएम ओबरा विवेक सिंह,सीओ ओबरा हर्ष पांडेय, तहसीदार ओबरा सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।