Sonbhadra News: सड़क हादसों की भेंट चढ़ीं दो जिंदगियां, बस के धक्के से बाइक सवार, पिकअप से गिरकर अधेड़ ने तोड़ा दम
Sonbhadra News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायल को उपचार के लिए चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया।
Sonbhadra News: अक्टूबर में सड़क सुरक्षा का विशेष पखवाड़ा, नवंबर में यातायात जागरूकता माह के बाद भी सड़क हादसों की गति थमने का नाम नहीं ले रही है। चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी पुल के पास, जहां प्राइवेट बस के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, भाठ क्षेत्र और रेणुकापार इलाके में माल ढोने के लिए बनी पिकअप से गिरकर अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायल को उपचार के लिए चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बताते हैं कि चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव निवासी हरेंद्र तिवारी 45 वर्ष पुत्र रमाशंकर तिवारी और अनिल पांडेय 35 वर्ष पुत्र रामनिरंजन पांडेय निवासी कुरहुल बाइक से किसी काम से चोपन की तरफ आए हुए थे। बताया जा रहा है कि वापसी में जैसे ही सोन पुल के पास पहुंचे, प्राइवेट बस ने तेजी से टक्कर मार दी। इसमें हरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रामनिरंजन को आनन-फानन में उपचार के लिए चोपन सीएचसी पहुंचाया गया। वहां भी उनकी हालत गंभीर बनी रहने के कारण, जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल पर देर तक बनी रही अफरातफरी की स्थिति
उधर, घटना को लेकर मौके पर देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। नगर पंचायत चोपन के अध्यक्ष उस्मान सहित अन्य कई लोगों ने घटनास्थल और अस्पताल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। लोगों की तरफ से लगातार होते हादसों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई। पुलिस के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मालवाहक वाहनों से नहीं थम पा रही सवारियों की ढुलाई
चोपन थाना क्षेत्र के अरंगी में जहां पिछले सप्ताह सवारियों से भरी पिकअप खाईं में गिरने से 16 लोग घायल हा गए थे। वहीं, बुधवार को ओबरा थाना क्षेत्र के कनहरा में चलती पिकअप से गिरकर शिवमूरत जायसवाल 50 वर्ष की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में उसका पीएम कराया गया।