Sonbhadra News: एसडीएम सहित 18 कर्मियों का बदला कार्यक्षेत्र, डीएम स्तर से किया गया बड़ा फेरबदल

Sonbhadra News: डीएम चंद्रविजय सिंह की ओर से एसडीएम न्यायिक रहे प्रमोद तिवारी को जहां सदर एसडीएम की कमान सौंपी गई है। वहीं, 17 बाबुओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए नई तैनाती दी गई है।;

Update:2024-06-29 18:51 IST

एसडीएम सहित 18 कर्मियों का बदला कार्यक्षेत्र, डीएम स्तर से किया गया बड़ा फेरबदल: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: जिले के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल सामने आया है। डीएम चंद्रविजय सिंह की ओर से एसडीएम न्यायिक रहे प्रमोद तिवारी को जहां सदर एसडीएम की कमान सौंपी गई है। वहीं, 17 बाबुओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए नई तैनाती दी गई है। तत्काल प्रभाव से नई व्यवस्था को प्रभावी भी बना दिया गया है।

इन-इन कर्मियों को मिली नई तैनाती/अतिरिक्त प्रभार

शुक्रवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक, कलेक्ट्रेट में सहायक अंग्रेजी अभिलेखपाल के पद पर तैनात रहे शेषमणि शुक्ला को एजेए प्रथम के पद पर तैनाती दी गई है। आयुध लिपिक राजीव शुक्ला अब सामान्य लिपिक के साथ स्थानीय निकाय लिपिक का प्रभार देखेंगे। एसडीएम घोरावल के अहलमद/आशुूलिपिक के रूप में तैनात विजय कुमार गौतम को कलेक्ट्रेट के सहायक अंग्रेजी अभिलेखपाल का दायित्व सौंपा गया है।

कई को सौंपे गए अहम दायित्व

डीएलआरसी बाबूलाल नाजिर सदर कलेक्ट्रेट के साथ संबद्ध रहकर सहायक मुख्य राजस्व लेखाकार का कार्य देखेंगे। नाजिर अमूल्य कुमार वर्मा को मुख्य राजस्व लेखपाल के साथ डीएलआरसी का भी कार्य संपादित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य लिपिक लालबिहारी सिंह एसडीएम घोरावल के यहां आबकारी लिपिक संबद्ध प्रस्तुतकार का दायित्व संभालेंगे। त्हसील दुद्धी के न्याय लिपिक राकेश नवीन तहसील राबटर्सगंज के नायब नाजिर बनाए गए हैं। तहसील ओबरा के टंकक असफाक अहमद एसडीएम राबर्टसगंज के प्रस्तुतकार/पेशकार का दायित्व संभालेंगे।

कई पेशकारों के कार्यक्षेत्र में किया गया फेरबदल

एसडीएम के पेशकार रहे सत्यप्रकाश सिंह कोे एसडीएम दुद्धी का पेशकार बनाया गया है। तहसील ओबरा के न्याय लिपिक विमल कुमार श्रीवास्तव एसडीएम राबटर्सगंज के अहलमद माल/फौजदारी का दायित्व संभालेंगे। तहसील दुद्धी में तैनात टंकक विवेकानंद यादव को तहसीलदार ओबरा का टंकक बनाया गया है। सहायक मुख्य राजस्व लेखाकार तृतीय कलेक्ट्रेट का दायित्व संभाल रही अर्जुमन बानो तहसील घोरावल में नायब नाजिर का पद संभालेंगी।

एसडीएम घोरावल के पेशकार अतुल कुमार दूबे, अब एसडीएम घोरावल के अहलमद का कार्य संभालेंगे। एसडीएम दुद्धी के पेशकार अतुल कुमार मालवीय को एसडीएम ओबरा का पेशकार बनाया गया है। थानीय निकाय लिपिक शिवमूरत भीमराव को आयुध लिपिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य राजस्व लेखाकार गिरिजा शंकर को राजस्व अभिलेखपाल कलेक्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है। एसडीएम ओबरा के पेशकार संजय कुमार गुप्ता, एसडीएम ओबरा के आशुलिपिक के रूप में संबद्ध रहेंगे।

Tags:    

Similar News