Pooja Pal: बीजेपी में जाने की अटकलों पर आया सपा विधायक पूजा पाल का बड़ा बयान, कही ये बात

Pooja Pal: विधायक पूजा पाल ने सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की खबरों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।

Update: 2023-08-01 05:58 GMT
Pooja Pal (photo: social media )

Pooja Pal: लोकसभा चुनाव से ऐन पहले समाजवादी पार्टी के खेमे में खलबली मची हुई है। दारा सिंह चौहान और अंशुल वर्मा समेत कई दिग्गज भगवा खेमे में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा लखनऊ के सियासी हलकों में कई और सपाईयों के साइकिल से उतरने की अटकलें जोरों पर हैं। इनमें दिवंगत बसपा विधायक राजूपाल की पत्नी पूजा पाल भी शामिल हैं। जो फिलहाल सपा से कौशाम्बी जिले की चायल सीट से विधायक हैं। पाल ने कई दिनों से लग रही ऐसी अटकलों पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। विधायक पूजा पाल ने सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की खबरों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।

छवि को धूमिल करने का प्रयास

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में चायल सीट से विधायक बनीं पूजा पाल ने सपा छोड़कर बीजेपी में जाने की खबरों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें राजनीतिक साजिश के तहत फैलाई जा रही हैं। उनके छवि को खराब करने का प्रयास हो रहा है। पाल ने ट्वीट कर लिखा, सोशल मीडिया पर चलाये जाने वाली खबर असत्य व बेबुनियाद है मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं सब राजनीतिक दलों की साजिश है ।मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है।

क्यों लग रही थीं अटकलें ?

सपा विधायक पूजा पाल के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें यूं ही नहीं लग रही थी। दरअसल, वो दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, जिनकी हत्या 25 जनवरी 2005 को प्रयागराज में दिनदहाड़े कर दी गई थी। इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आरोपी बनाया गया था। इतना ही नहीं इस साल फरवरी में राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह रहे उमेश पाल जो कि पूजा पाल के रिश्तेदार भी थे, उनकी भी अतीक अहमद के गुर्गों ने निर्मम हत्या कर दी थी। दो माह बाद यानी अप्रैल में अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पाल परिवार का लंबे समय से अतीक अहमद से छत्तीस का आंकड़ा चल रहा था। योगी सरकार में अतीक के खिलाफ हुई कार्रवाई का सपा विधायक पूजा पाल भी कई बार मुक्त कंठ से प्रशंसा कर चुकी हैं। उन्होंने सीएम योगी के माफिया को मिट्टी में मिला देने वाले बयान का भी समर्थन किया था, जिसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सख्त ऐतराज चुके थे। ऐसे में माना जाने लगा था कि देर सवेर पूजा पाल भाजपा का दामन थाम सकती हैं। हालांकि, अब उन्होंने ट्वीट कर ऐसी तमाम अटकलों पर फिलहाल के लिए विराम जरूर लगा दिया है। दरअसल, सपा के अंदर से पूजा पाल पर भी सार्वजनिक रूप से अपना स्टैंड क्लियर करने का दवाब बन रहा था, जिसके बाद उन्होंने ट्वीर अपनी स्थिति स्पष्ट की है।

एक अन्य सपा विधायक ने भी किया खंडन

इन दिनों सियासी हलकों में कई सपा नेताओं के बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही हैं। पूजा पाल के अलावा कौशाम्बी जिले से आने वाले एक अन्य सपा विधायक को लेकर भी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी ही खबरें चली थीं। जिसका अब उन्होंने खंडन किया है। ये हैं जिले की मंझनपुर सीट से सपा विधायक इंद्रजीत सरोज। सरोज पांच बार के विधायक के अलावा मंत्री भी रह चुके हैं। बीजेपी में जाने की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया संस्थान टीआरपी के लिए ऐसी झूठी खबरें चलवा रहे हैं। मैं सपने में भी बीजेपी में जाने के बारे में सोच नहीं सकता हूं। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें चलवाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

Tags:    

Similar News