Raebareli News: रायबरेली में सपा विधायक राहुल लोधी ने तलवार से काटा केक, वीडियो वायरल
Raebareli News: रायबरेली में हरचंदपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक राहुल लोधी का तलवार से केक काटते हुए वीडियो वायरल हुआ है।;
Raebareli News: रायबरेली जिले में तलवार से केक काटने का वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होने का सिलसिला जारी है, मामला अब सपा के विधायक हरचंदपुर से राहुल लोधी का तलवार से केक काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है रायबरेली में हरचंदपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक राहुल लोधी का तलवार से केक काटते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
मामला उन्नाव जनपद का है
वायरल वीडियो में सपा विधायक बड़ी सी तलवार से केक काटते दिख रहे हैं। केक काटते समय लाइन से कई केक सजे हैं और विधायक के समर्थकों ने उन्हें घेर रखा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कराई तो मामला उन्नाव जनपद के सामने आया।
पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही
पुलिस ने ट्विटर पर प्रेस नोट जारी कर बताया कि यह मामला 6-7 माह पुराना है। पुलिस के मुताबिक उन्नाव के बिहार थाना इलाके में राहुल लोधी अपने किसी समर्थक के बर्थडे पर केक काट रहे हैं। रायबरेली पुलिस के मुताबिक उन्नाव की बिहार पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।