क्या शिवपाल यादव की वजह से बहन से राखी बंधवाने नहीं पहुंचे मुलायम?
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बड़ी बहन कमला यादव के आवास पर पहुंचे और राखी बंधवाई। शिवपाल सिंह की ब;
इटावा: सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बड़ी बहन कमला यादव के आवास पर पहुंचे और राखी बंधवाई। शिवपाल सिंह की बहन इटावा शहर के फ़्रेंडस कॉलोनी में रहती हैं। गौरतलब है कि इस बार मुलायम सिंह वहां नहीं पहुंचे। जबकि हर साल वो अपनी बहन से राखी जरुर बंधवाते थे।
अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद शिवपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की सूबे में महिलाओं की सुरक्षा अभी और पुख्ता किये जाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सबको रक्षाबंधन की बधाई दी।
मुलायम सिंह ने नहीं बंधवाई राखी
- यहां एक बात देखने को मिली कि सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव, जो हर साल राखी बंधवाने यहां आते थे वो इस साल नहीं आए।
-कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि शिवपाल के वहां मौजूद होने के कारण ही वो इटावा नहीं गए। मगर इसकी असली कहानी क्या है, इसका किसी को अंदाजा नहीं।
- उनके इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार ना मानाने वाली बात को लेकर शहर में चर्चा का माहौल बना हुआ है ।