सपा MLC बुक्कल नवाब के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज, अब प्रमुख सचिव तलब

Update:2017-04-13 08:28 IST
सपा MLC बुक्कल नवाब के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा, प्रमुख सचिव तलब

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) एमएलसी बुक्कल नवाब की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। कोर्ट के निर्देश पर बुधवार को वजीरगंज पुलिस ने मजहर अली खां उर्फ बुक्कल नवाब के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। बुक्कल नवाब पर गोमती नदी की जमीन को खुद की बताकर करोड़ों का मुआवजा हड़पने का आरोप है। यह आदेश जस्टिस सुधीर अग्रवाल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हरीश चंद्र वर्मा की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर दिया।

याची के वकील अनु प्रताप सिंह के अनुसार बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई कि उक्त मामले में सपा एमएलसी बुक्कल नवाब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 420, 467, 468 और 471 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, कोर्ट द्वारा इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बाबत भी पूछा गया। जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की ज%

Similar News