UP politics: सपा प्रवक्ता ने कहा, गद्दार विधायक मांग रहे माफी, अखिलेश जी ने किया मिलने से इंकार
UP politics:फखरुल हसन ने कहा, कुछ क़रीबियों से पैरवी कर माफ़ी माँगने के लिये समय दिलवाने की गुज़ारिश कर रहे है। आदरणीय अखिलेश यादव जी ने ग़द्दार विधायकों से मिलने से इंकार किया और पैरोकार को सुनाई खरी खरी।;
SP spokesperson Fakhrul Hasan (Pic:Social Media)
UP politics: कहते हैं कि समय बड़ा बलावान होता है। समय अच्छा हो तो बड़े-बड़े भी साथ देने को तैयार हो जाते हैं लेकिन वहीं जब समय बुरा होता है तो अपने भी साथ छोड़ देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ था सपा के साथ जब राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी के कई विधायक भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट किए थे। वहीं 4 जून को आए लोकसभा के परिणाम ने यूपी में सपा को मजबूत बना दिया। अब जो विधायक पार्टी छोड़ कर गए थे वे भी फिर सपा में आने की कोशिश में जुट गए हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी से ग़द्दारी/धोखा देने वाले ग़द्दार विधायक कल परिणाम आने के बाद से आदरणीय अखिलेश यादव जी को माफ़ी देने का संदेश भेज रहे है कि एक बार माफ़ कर दीजिए एक मौक़ा दीजिए!!
कुछ क़रीबियों से पैरवी कर माफ़ी माँगने के लिये समय दिलवाने की गुज़ारिश कर रहे है !! आदरणीय अखिलेश यादव जी ने ग़द्दार विधायकों से मिलने से इंकार किया और पैरोकार को सुनाई खरी खरी !!