बीजेपी के नीतियों के खिलाफ सपाइयों ने बोला हल्ला, किया पैदल मार्च
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दबने का कार्य नही करेंगे और ना ही समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता, समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संघर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस यात्रा के तहत हम 7 जनवरी से 20 जनवरी तक शहर व गांव में जा जा कर लोगों को जागरूक करेंगे।
गोरखपुर: समाजवादी विकास विजन व समाजवादी न्याय यात्रा के तहत यहां सपा के महानगर अध्यक्ष एडवोकेट जियाउल इस्लाम के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में पैदल मार्च निकाला। सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें—BJP में मोदी-शाह के अलावा किसी और नेता की पूछ नहीं: बीजेपी नेता
जियाउल इस्लाम ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर पूरे प्रदेश में समाजवादी विकास विजन व समाजवादी न्याय यात्रा निकाली जा रही है। पूरे गोरखपुर महानगर के अंदर छोटे छोटे टुकड़ों में शहर में भ्रमण कर रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री से यह पूछ रहे हैं, कि दो करोड़ रोजगार कहां गए, 15 लाख जो खाते में आ रहे थे। वह 15 लाख खाते में कब आएंगे। देश के नौजवानों को रोजगार कब मिलेगा, कौन सी स्मार्ट सिटी पूरे देश के अंदर बनकर तैयार हो गई है। क्या बनारस को क्योटो बनाने का काम पूरा हो गया, क्या गंगा की सफाई कर दी गई।
ये भी पढ़ें— बीजेपी नेता के घर पहुंचकर दरोगा ने की गाली-गलौज, वीडियो वायरल
आगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने शासनकाल में जो वादे किए थे। वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे किए थे। चाहे वह लैपटॉप देने की बात रही हो या फिर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे बनाने की बात रही हो। उन्होंने 55 हजार महिलाओं को समाजवादी पेंशन देने का कार्य किया। वहीं उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने अभी तक कोई लैपटॉप वितरण पिछले 2 साल के अंदर नहीं किया, समाजवादी पेंशन योजना को बंद करने का भी काम किया। पेट्रोलियम पदार्थों का दाम लगातार बढ़ रहा है, गैस का दाम लगातार बढ़ रहा है, आज समाजवादी पार्टी पूरे चुनाव की रणनीति बनाकर के सड़कों पर उतरी है और देश के प्रधानमंत्री से इस 5 साल का हिसाब मांगने का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें— राहुल को मिला भाई वरुण का साथ, बीजपी सांसद ने इन आंकड़ों को बताया शर्मनाक
जियाउल इस्लाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रधानमंत्री ने देश की जनता के साथ झूठ बोलने का काम किया है और जैसे ही गठबंधन की राजनीति को अखिलेश यादव और सुश्री मायावती ने बनाने का काम किया है। उनके ऊपर फॉरेन सीबीआई इंक्वारी कर के केवल प्रताड़ित करने का कार्य यह सरकार कर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दबने का कार्य नही करेंगे और ना ही समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता, समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संघर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस यात्रा के तहत हम 7 जनवरी से 20 जनवरी तक शहर व गांव में जा जा कर लोगों को जागरूक करेंगे। इन 13, 14 दिनों के अंदर महानगर में 159 यात्राएं निकाली जाएंगी।