69000 शिक्षक भर्ती केस: राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल की स्पेशल अपील याचिका
इसके लिए हाईकोर्ट में विशेष अपील याचिका दाखिल कर अंतरिम राहत देने की दरख्वास्त की गई। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित तक लिया है।
लखनऊ: राज्य सरकार ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के मामले में एकल पीठ के फैसले को चुनौती दी है।
इसके लिए हाईकोर्ट में विशेष अपील याचिका दाखिल कर अंतरिम राहत देने की दरख्वास्त की गई। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित तक लिया है।
ये भी पढ़ेें— ‘सब्र’ और ‘संघर्ष’ ने जगनमोहन रेड्डी को फर्श से अर्श तक पहुंचाया
सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में सरकार द्वारा क्वालिटी एजुकेशन को आधार बना कर परीक्षा के बाद नए क्वालिफाइंग मार्क्स तय करने के आदेश को रद करने वाले एकल पीठ के फैसले को राज्य सरकार द्वारा विशेष अपील याचिका के जरिए चुनौती देते हुए अंतरिम राहत दिए जाने की अर्जी पर बुधवार को बहस हुई।
ये भी पढ़ेें— CLAT प्रोविजनल आंसर की रूका, ये है बड़ी वजह