Illegal Liquor: अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान, हजारों लीटर शराब जब्त, 540 की गिरफ्तारी

Illegal Liquor: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी (Illegal liquor sales and smuggling) के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।;

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-04-28 22:41 IST

 लखनऊ: अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी (Illegal liquor sales and smuggling) के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 21 अप्रैल 2022 से 5 मई 2022 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस, प्रशासन तथा आबकारी की संयुक्त टीमों (Joint teams of Police and Excise) द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 21 अप्रैल, 2022 से 27 अप्रैल, 2022 तक किये गये विशेष प्रवर्तन कार्य के अन्तर्गत कुल 13,974 छापे मारे गये, जिसमें 1,933 अभियोग पकड़े गये।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Excise Minister Nitin Agarwal) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल दिशा-निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत अब तक 57,404 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी है। इसमें शराब बनाने के लिए तैयार किये गये 1,80,048 किग्रा लहन और शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरणों को मौके पर नष्ट किया गया।

अवैध शराब का कारोबार, 540 अभियुक्त गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 540 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम (excise act) के साथ-साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किये गये। साथ ही अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले 10 वाहन जब्त किये गये। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि आज 27 अप्रैल, 2022 को विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत 270 अभियोग दर्ज किये गये। जिसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 7,708 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 24,215 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 74 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गयी।

अंग्रेजी शराब बरामद (English liquor recovered)

भूसरेड्डी ने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जनपद शाहजहांपुर में 19000 लीटर एथनाल के एक टैंकर से ड्रम में एथनाल चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस कार्यवाही में वाहन मालिक सहित कुल पांच अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए दो वाहन जब्त किये गये। अयोध्या में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक ट्रक से 290 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसके साथ ही जनपद गाजियाबाद में आबकारी टीम द्वारा डासना टोल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक टोयटा इटियास कार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 119 बोतल इम्पोटेड अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार गौतमबुद्धनगर में रोड चेकिंग के दौरान मारूति ब्रेजा गाड़ी से कुल 30 पेटी हरियाणा प्रदेश निर्मित अवैध शराब बरामद करते हुए अभियोग दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। अमरोहा स्थित जोया टोल प्लाजा पर रोड चेकिंग के दौरान एक हुण्डई एसेन्ट कार से 200 बोतल तथा 192 पौवा हरियाणा राज्य की अवैध विदेशी मदिरा बरामद कर दो मुल्जिमों को गिरफ्तार कर आबकारी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया गया।

Tags:    

Similar News