UP पुलिस में नॉन गजटेड स्टाफ को 3 विशेष छुट्टी, सरकार की मंजूरी बाकी

Update:2016-03-22 17:48 IST

लखनऊ : यूपी पुलिस में अवकाश नहीं होते लेकिन अब मानवीयता दिखाई जा रही है। यूपी सरकार नॉन गजटेट स्टाफ को उनके दो बच्चों के जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर अवकाश देगी।

डीजीपी जावीद अहमद ने क्या कहा?

-यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने newztrack.com से कहा कि ये प्रस्ताव विचाराधीन था और सरकार की मंजूरी का इंतजार है।

-इंस्पेक्टर से सिपाही तक के नॉन गजटेड स्टाफ को ये अवकाश दिया जाएगा।

-उन्होंने कहा कि योजना तो पुलिस पर्सनल को वीकली अवकाश देने की थी।

-स्टाफ की कमी के कारण ये संभव नहीं है।

-आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि फोर्स में अभी 17 प्रतिशत की कमी है।

-ये कमी पूरी होते ही रोस्टर बेसिस पर वीकली अवकाश शुरु किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News