SSP ने बिना शर्त माँगी माफी- कहा अपहर्ताओ को पकड़ लेगी पुलिस

इलाहाबाद हाईकोर्ट में एस एस पी गौतमबुद्धनगर ने हाजिर होकर बिना शर्त माफ़ी मांगी।और कोर्ट को आश्वासन दिया कि 25 वर्षीय युवा मुरादनगर के पुष्पेंद्र सिंह की तलाश के लिए नार्को जांच कर अपहर्ताओं को पकड़ा जायेगा।अपहृत युवक का पता लगाये बगैर पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।कोर्ट ने विवेचना बन्द करने को गम्भीरता से लेते हुए एस एस पी को तलब किया था।

Update: 2018-01-20 14:32 GMT

इलाहाबाद:इलाहाबाद हाईकोर्ट में एस एस पी गौतमबुद्धनगर ने हाजिर होकर बिना शर्त माफ़ी मांगी।और कोर्ट को आश्वासन दिया कि 25 वर्षीय युवा मुरादनगर के पुष्पेंद्र सिंह की तलाश के लिए नार्को जांच कर अपहर्ताओं को पकड़ा जायेगा।अपहृत युवक का पता लगाये बगैर पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।कोर्ट ने विवेचना बन्द करने को गम्भीरता से लेते हुए एस एस पी को तलब किया था।कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए सी जे एम् को पुलिस की फाइनल रिपोर्ट पर विचार करने से रोक दिया था।कोर्ट ने एस एस पी गौतमबुद्धनगर से 19 फरवरी को विवेचना की प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

यह आदेश जस्टिस गोविन्द माथुर तथा जस्टिस अशोक कुमार की खण्डपीठ ने राम वीर सिंह की याचिका पर दिया है।याची अधिवक्ता आर के सिन्हा का कहना है कि याची के बेटे पुष्पेंद्र का9 सितम्बर 2011 को अपहरण किया गया ।उसे आशंका है कि अपहर्ताओं ने पुलिस की नाकामी के चलते उसके पुत्र की हत्या कर दी होगी।

याचिका में बच्चे की बरामदगी के लिए सही विवेचना किये जाने की मांग की गयी है।11 दिसम्बर 2017 को कोर्ट ने एस एस पी से जानकारी तलब की ।कोई जानकारी न मिलने पर तलब किया।एक बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण नही आये तो दूसरी बार छूट्टी की पर चले गए।कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए हाजिर होने का आदेश दिया था।माफ़ी मांगने पर कोर्ट ने ठोस कार्यवाही निर्देश के साथ हाजिरी माफ़ कर दी।सुनवाई 19 फरवरी को होगी।

Tags:    

Similar News