UP News: चित्रकूट एवं कौशाम्बी डिपो से बसों के संचालन प्रारम्भ करायें- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
UP News: परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षित आरमदायक यात्रा मुहैया हो इसके लिए शीघ्र ही चित्रकूट एवं कौशाम्बी डिपो से बसों के संचालन प्रारम्भ करायें।;
Start operating buses from Chitrakoot and Kaushambi depots Dayashankar Singh
UP News: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में निगम के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षित आरमदायक यात्रा मुहैया हो इसके लिए शीघ्र ही चित्रकूट एवं कौशाम्बी डिपो से बसों के संचालन प्रारम्भ करायें। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम को हानि से मुनाफे की स्थिति में लाने के लिए निगम को अपने व्ययों में कमी लानी होगी। साथ ही आय के स्रोत भी मजबूत करने होंगे।
व्यस्त रूटों पर अधिक बस चलाने पर हो रहा विचार
उन्होने कहा कि परिवहन निगम को मुनाफे की स्थिति में लाने के लिए स्वयं के स्वामित्व में डीजल पम्प प्रारम्भ करने पर विचार किया जा रहा है। जिन डिपो में लोड फैक्टर कम हो उन डिपो में बसों की संख्या कम कर दी जाये। इसके अतिरिक्त उन मार्गों पर जिन पर यात्रियों की संख्या अधिक है वहां पर भी परिवहन निगम की बसों का संचालन प्रारम्भ करने पर विचार किया जाये। जिससे कि प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक यात्रा सुगम करायी जा सके।
सभी बसों के निरंतर समीक्षा किए जाने के दिए निर्देश
दयाशंकर सिंह ने कहा कि संविदा चालकों का भुगतान प्रति किमी की दर पर होता है। अतः लम्बी एवं छोटी दूरी के चालकों के वेतन में समरूपता लायी जाये। कैश कलेक्शन का जितना लक्ष्य निर्धारित किया जाता है, उसकी तुलना में प्राप्ति कम है, तो सभी क्षेत्रीय प्रबन्धक उसे बढ़ाने पर विचार करें। साथ ही प्रत्येक बस की समीक्षा निरन्तर की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समीक्षा बैठक प्रत्येक तीन माह पर आयोजित की जाए।
उत्कृष्ट कार्य के लिए क्षेत्रिय प्रबंधक हुए सम्मानित
दयाशंकर सिंह ने दीपावली र्पव में उत्कृष्ट संचालन एव कार्य हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं सेवा प्रबन्धक, नोएडा एवं इटावा तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, हरदोई को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किये गये बेहतर कार्यों से अन्य क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेरणा लें और लोड फैक्टर बढ़ाने में अपनी पूरी क्षमता का योगदान दें।
बैठक में उप्र परिवहन निगम के चेयरमैन आरके तिवारी, प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंक्टेश्वर लू, प्रबन्ध निदेशक संजय कुमार, अपर प्रबन्धक निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।