मुलायम सिंह की बहू ने PM मोदी के पढ़े कसीदे, बोलींः उनकी कथनी-करनी में अंतर नहीं..

Aparna Yadav: अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृ वंदन योजना से लेकर महिलाओं के लिए जो विभिन्न योजनाएं दी हैं।;

Update:2025-03-08 15:37 IST

pm narendra modi

Aparna Yadav: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं के जरिए केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की।

अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृ वंदन योजना से लेकर महिलाओं के लिए जो विभिन्न योजनाएं दी हैं। वह किसी भी बड़े नेता ने आज तक नहीं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा सभी मुद्दों पर ध्यान दिया है, उनकी कथनी और करनी में कभी भी अंतर नहीं होता। अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी उन महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हैं। जिनके बारे में कोई जानता भी नही है।

राम मंदिर पर आतंकी हमले और महाकुंभ पर भी दिया था बयान

इससे पहले राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने राम मंदिर पर आतंकी हमले, महाकुंभ पर भी योगी सरकार की सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि अयोध्या में आतंकवादी नहीं पहुंच सकते हैं। क्योंकि उन्हें योगी के नाम से डर लगता है। जितने भी अराजक तत्व हैं, गुंडे-बदमाश हैं। वह सब योगी के नाम मात्र से ही डर जाते हैं। इसमें जरा भी संशय नहीं है कि अयोध्या में आतंकवादी पहुंच भी नहीं सकते हैं।

सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ करने पर अपर्णा यादव ने कहा कि औरंगजेब अबू आजमी के खुद हो सकते हैं लेकिन भारत के आम मुसलमान भाईयों के वह खुदा नहीं हो सकते हैं।

महाकुंभ पर अपर्णा यादव ने कहा कि योगी सरकार ने महाकुंभ में सभी व्यवस्थाएं बेहतर की थी। मकर संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि के दिन तक 62 करोड़ से ज्यादा देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगायी। कितने महाकुंभ हुए लेकिन इस तरह का महाकुंभ कभी नहीं हुआ होगा। यूनेस्को ने भी महाकुंभ की तारीफ की है।

Tags:    

Similar News