मेरठ : क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण,गुर्जर समाज में ख़ुशी की लहर

Update: 2018-07-03 11:10 GMT

मेरठ: बहुप्रतिक्षित महान क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण पूरी भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यूपी पुलिस के मुखिया ओ.पी. सिंह ने आज सुबह मेरठ पहुँच सदर बाजार थाने लगी धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण किया। उनके साथ ADG जोन प्रशांत कुमार, आईजी रेंज रामकुमार, एसएसपी राजेश कुमार पांडे समेत कई वरिष्ठ अफसर और गणमान्य लोग सदर बाजार थाने में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें .....भई वाह ! ओपी सिंह इफेक्ट ने कर दिए यूपी पुलिस के 11 DG ढेर

महान क्रांतिकारी कोतवाल धन सिंह जी की मूर्ति स्थापना के लिये पूर्व में रहीं सरकारों से अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (उ०प्र०) लंबे समय से अनुरोध करती आ रही थी। आज प्रतिमा के अनावरण होते ही गुर्जर समाज की मागं पूरी हो गई।

मेरठ : क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण,गुर्जर समाज में ख़ुशी की लहर

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के दिनेश गुर्जर ने इस सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश पुलिस के मुखिया ओ.पी. सिेंह एवं ADG जोन प्रशांत कुमार का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों के सद्प्रयास से ही महान क्रांतिकारी कोतवाल धन सिंह को वह सम्मान प्राप्त हुआ जिसके वो अधिका​री थे।आज आपके एवं सर्व समाज के द्वारा किये गए अथक प्रयास से जनपद मेरठ की सरजमीं पर कोतवाल धन सिंह जी की मूर्ति का अनावरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें .....राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय डेलीगेशन: सीखा आर्मी और पुलिस का सामंजस्य

महासभा के दिनेश गुर्जर ने कहा कि आपके इस शोभनीय कार्य से समस्त गुर्जर समाज एवं विभिन्न समाज के वर्गों में भी हर्षोल्लास और खुशी का माहौल है। पुलिस विभाग द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य को ऐतिहासिक बताते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय को बहुत बहुत बधाई ज्ञापित करते है।

Tags:    

Similar News