UP बोर्ड: बलिया में इंटर कॉलेज पर STF का छापा, सॉल्वर सहित प्रिंसिपल गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने मंगलवार (13 फरवरी) को बलिया में नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रसड़ा में बालेश्वर इंटर कॉलेज पर छापेमारी की। छापेमारी में एसटीएफ ने पाया कि स्कूल मैनेजर घर में 10वीं के गणित का पेपर सॉल्वरों के जरिए हल करवा रहा था।
यूपी एसटीएफ ने मौके से चार सॉल्वर सहित स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर के भाई को धर-दबोचा। एसटीएफ ने मौके से 14 लिखी हुई कॉपियां बरामद और 19 खाली कॉपी जब्त की है।
गौरतलब है, कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा राज्य सरकार द्वारा 'नक़ल पर नकेल' की वजह से सुर्ख़ियों में है। अब तक कई लाख स्टूडेंट परीक्षा छोड़ चुके हैं। इस मुद्दे पर योगी सरकार अपनी पीठ थपथपाते हुए नकल माफियाओं पर नकेल की बात कहती रही है। प्रदेश सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा खुद सेंटर पर जाकर नकलविहीन परीक्षा के लिए निरीक्षण कर रहे हैं।