Prayagraj News: कवि सम्मेलन में बही प्रेम की धारा, युवा कवियों ने बिखेरा शब्दों का जादू, मंत्रमुग्ध रहे दर्शक

Kavi Sammelan at Magh Mela: एनसीजेडसीसी द्वारा आयोजित 'चलो मन गंगा जमुना तीर' के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को माघ मेले में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन हुआ।

Report :  Syed Raza
Update:2023-01-27 06:48 IST

प्रयागराज: कवि सम्मेलन में बही प्रेम की धारा, युवा कवियों ने बिखेरा शब्दों का जादू, मंत्रमुग्ध रहे दर्शक

Kavi Sammelan at Magh Mela: एनसीजेडसीसी द्वारा आयोजित चलो मन गंगा जमुना तीर के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन हुआ। जिसमें युवा कवियों ने अपने शब्दों का जादू बिखेरा और प्रस्तुतियों से वाहवाही लूटी। जहां तालियों की गड़गडाहट से पूरा पंडाल गुंजयमान हो गया। रायपुर से पधारे रमेश विश्वहार जी ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। "भारत का स्वाभिमान ये परचम तुम ही से है, दिवाली ईद का आलम तुम ही से है, ए देश के शहीदों तुम्हें सैकड़ों नमन भारत में अमन ओ चैन का मौसम तुम ही से है" की पंक्तियां पढ़कर खूब तालियां बटोरी।

माघ मेले मे युवा कवियों ने बिखेरा शब्दों का जादू

अयोध्या से पधारे हास्य वयंग्य कवि पंकज श्रीवास्तव ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को भरपूर हंसाया उन्होंने खुद मे एक सेलीब्रेटी की झलक पाता हूँ, जब से नुक्कड़ पर चाय का ठेला लगाता हूं से श्रोताओं को खूब मनोरंजन किया। मध्य प्रदेश के ओज कवि काज़ी ने अपने ग़ज़लों से श्रोताओं को सोचने पर विवश कर दिया।

कवयित्री पावनी कुमारी ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का दिल जीता

नई दिल्ली से पधारी कवयित्री पावनी कुमारी ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया। उस कविता को नहीं बांचते जिसमें हिंदुस्तान नहीं की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। शैलेंद्र मधुर ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर डाला। उन्होंने खींची है इस प्रदेश में विकास की रेखा रहती है अमन चैन से सलमा व सुलेखा निवेश कर रहे हैं विदेशी भी अब यहां यूपी नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा।

प्रख्यात शायर नयाब बलियावी हास्य व्यंग के युवा कवि अमित श्रीवास्तव जौनपुरी, युवा कवि योगेश ओझा डॉ विजयाआनंद, विवेक सत्यांशु, सहित अन्य रचनाकारों ने काव्य पाठ किया। गुरुवार को कार्यक्रम का आगाज देवीगीत से होती है। उसके बाद एक से बढ़कर लोकगीतों एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुति होती होती है। सिंधीछम, कर्मा, डोमकच नृत्य लोगों के आकर्षण का केंन्द्र रहा। कवि सम्मेलन मुशायरा की अध्यक्षता नायाब बल्यावी एवं संचालन प्रख्यात शायर नज़ीब इलाहाबादी ने किया।

Tags:    

Similar News